नीट पीजी में होने वाला बदलाव, MBBS अभ्यर्थियों को होगा यह फायदा
नीट पीजी की काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को मॉपअप राउंड में भी फ्री एग्जिट की सुविधा मिलेगी और वे सीट भी अपग्रेड करा सकेंगे। कोर्ट में एक मामले की सुनवाई में आए आदेश के बाद आदेश हुए।
नीट पीजी की काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को मॉपअप राउंड में भी फ्री एग्जिट की सुविधा मिलेगी और वे सीट भी अपग्रेड करा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई में आए आदेश के बाद एचएनबी मेडिकल विवि ने साइट पर इसके दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
कुलपति प्रोफेसर हेमचंद्र पांडेय और कुलसचिव प्रोफेसर एमके पंत के अनुसार, फिलहाल मॉपअप राउंड चल रहा है। एक अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट गए थे, जिसमें 21 नवंबर को सुनवाई हुई। इसके साथ ही, मॉपअप राउंड तीन दिन बढ़ाने की राहत भी दी गई। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर विजय जुयाल ने बताया कि जो अभ्यर्थी सीट छोड़ना चाहते हैं, वे 24 नवंबर की शाम पांच बजे तक इस सूचना के साथ संलग्न आवेदन एवं नोटराइज्ड शपथ पत्र मेडिकल कॉलेज को मुहैया कराएं।
इस कारण आई दिक्कत
इस बार शुल्क निर्धारण, महिला आरक्षण के कारण नीट पीजी की काउंसलिंग देरी से शुरू हुई। ऐसे में एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने पहले और दूसरे चरण की बजाए दोनों ही चरण मिलाकर मुख्य चरण आयोजित किया। अभ्यर्थियों को फ्री एक्जिट की सुविधा भी नहीं दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।