Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Navratri 2023: vegetables fruits fruits price increased festive season

नवरात्रि 2023: त्योहारी सीजन में बढ़े सब्जियों-फलों के दाम, नए रेट कर देंगे हैरान  

नवरात्रि 2023: त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ गए है। उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी आदि शहरों में सब्जियों और फलों के दाम में इजाफा हुआ है।

हरिद्वार, हिन्दुस्तान Tue, 24 Oct 2023 05:05 AM
share Share

नवरात्रि 2023: त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम बढ़ गए है। उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी आदि शहरों में सब्जियों और फलों के दाम में इजाफा हुआ है। सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों की जेब कट रही है। थोक विक्रेताओं को सब्जियां महंगी मिल रही हैं।

इस कारण फुटकर विक्रेताओं ने भी सब्जियों में दाम बढ़ा दिए हैं। नवरात्रों में सब्जियों के बढ़े दामों से गृहणियों की रसोई का स्वाद बिगड़ गया है। महंगी सब्जियां खरीदने के लिए गृहणियों को अतिरिक्त रुपए खर्च करने पढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दामों में इजाफा हुआ है।

धर्मनगरी में मंडी के बाहर गोभी, प्याज, लोकी, तौरी और भिंडी के दाम 33 फीसदी, खीरा और अदरक के दामों में 14 फीसदी और मटर के दाम 15 फीसदी बढ़ गए है। गृहणियों को घर की रसोई चलाने के लिए महंगी सब्जियां खरीदनी पड़ रही है।

महंगी सब्जियों के कारण अधिकतर गृहणियों के घर का बजट असंतुलित हो गया है। गृहणियों सरकार से महंगाई पर रोक लगाने की मांग कर रहे है। गृहणी सुमन, सारिका, संगीता, दिव्या, रानी, मीना आदि का कहना है कि हर महीने रसोई से जुड़ी कोई न कोई चीज महंगी हो जाती है। महंगाई के दौर में एक-एक रुपया सोच कर खर्च करना पड़ रहा है। नवरात्रों के समय सब्जियों के दाम बढ़ गए है।

सब्जी दाम पहले दाम अब
गोभी 30 40
खीरा 35 40
प्याज 30 40
लोकी 30 40
तौरी 30 40
भिंडी 30 40
मटर 130 150
अदरक 140 160

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख