Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Nandadevi and Shatabdi Express to run from haridwar railway station due to renovation work at dehradun railway station in uttarakhand

25 दिसंबर से हरिद्वार से चलेंगी नंदादेवी और शताब्दी एक्सप्रेस

रेल यात्रियों की मुश्किल और बढ़ने वाली है। हर्रावाला से चलने वाली नंदा देवी और शताब्दी एक्सप्रेस 25 दिसंबर से हरिद्वार से चलेंगी। वहीं, रेलवे ने हरिद्वार और सहारनपुर से भी कुछ ट्रेनें कोहरे के कारण रद...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Mon, 16 Dec 2019 03:02 PM
share Share
Follow Us on

रेल यात्रियों की मुश्किल और बढ़ने वाली है। हर्रावाला से चलने वाली नंदा देवी और शताब्दी एक्सप्रेस 25 दिसंबर से हरिद्वार से चलेंगी। वहीं, रेलवे ने हरिद्वार और सहारनपुर से भी कुछ ट्रेनें कोहरे के कारण रद कर दी हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन पर रि-मॉडलिंग कार्य चल रहा है। इसके चलते दस नंवबर से ट्रेनों का संचालन ठप है। शताब्दी और नंदादेवी एक्सप्रेस हर्रावाला से चल रही है। अब डोईवाला स्टेशन पर भी काम शुरू होना है। काम के लिए देहरादून और हरिद्वार के बीच ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप किया जाना है। रेलवे वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि 25 दिसंबर से नंदादेवी और शताब्दी एक्सप्रेस हरिद्वार तक आएंगी और वहीं से वापस लौटेंगी। देहरादून स्टेशन से ट्रेनों का संचालन सात फरवरी से शुरू होगा। बताया कि रेलवे ने कोहरे के चलते हरिद्वार और सहारनपुर से भी कुछ ट्रेनें रद की हैं। हरिद्वार आने और वहां से जाने वाली हावड़ा-देहरादून, रामनगर-हरिद्वार, वाराणसी-देहरादून, जम्मूतवी-हरिद्वार 31 जनवरी तक रद रहेगी। सहारनपुर आने और वहां से जाने वाली आठ ट्रेनें रद की गई हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें