Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़nainital police arrested man for allegedly illicit relation with minor girl newly born baby biological father proved dna test in nainital

डीएनए जांच में नवजात शिशु के पिता का खुलासा, नाबालिग का जीजा ही बना रहा था अवैध संबंध

शहर के मल्लीताल क्षेत्र में सात माह पूर्व एक नाले में मिले नवजात शिशु के जैविक पिता का खुलासा हो गया है। पुलिस ने नाबालिग के नवजात शिशु के पिता के रूप में उसी के जीजा के शामिल होने की पुष्टि की है।...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, नैनीताल , Tue, 29 Sep 2020 01:20 PM
share Share

शहर के मल्लीताल क्षेत्र में सात माह पूर्व एक नाले में मिले नवजात शिशु के जैविक पिता का खुलासा हो गया है। पुलिस ने नाबालिग के नवजात शिशु के पिता के रूप में उसी के जीजा के शामिल होने की पुष्टि की है। डीएनए जांच के बाद यह तथ्य सामने आए हैं। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार इसी साल फरवरी माह में नगर के स्टाफ हाउस सात नंबर क्षेत्र स्थित एक नाले में नवजात शिशु को देखा गया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल नवजात को बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर उसे बचा लिया गया।

पुलिस की ओर से 7 फरवरी को प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। तफ्तीश के दौरान क्षेत्र की एक नाबालिक किशोरी ने संबंधित नवजात की मां होने की बात कबूल की। हालांकि उसके बयानों में नवजात के पिता की स्पष्टता सामने नहीं आ सकी।

जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर चार युवकों के डीएनए परीक्षण कराए। इधर डीएनए जांच की रिपोर्ट में नाबालिक का जीजा ही उसके जैविक पिता के रूप में पुष्ट हुआ है। पुलिस ने स्टाफ हाउस सात नंबर निवासी धनीराम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया है। मामले में जांच कर रही एसआई पुष्पा बिष्ट तथा कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता कर प्रकारण का खुलासा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें