कोरोना: हाईकोर्ट दो दिन के लिए बंद, नगर पालिका कर रही सेनेटाइज
उत्तराखंड हाईकोर्ट में कोरोना की दस्तक के बाद फिलहाल हाईकोर्ट को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की ओर से इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया...
उत्तराखंड हाईकोर्ट में कोरोना की दस्तक के बाद फिलहाल हाईकोर्ट को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की ओर से इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि वैश्विक समेत देश भर में कोरोना संक्रमण के चलते सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी गाइडलाइंस के क्रम में हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से भी विशेष एहतियात बरती जा रहे है।
हाईकोर्ट में विभिन्न मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। इधर अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी गई सूचना के क्रम में हाईकोर्ट में कार्यरत कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिसके चलते हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से हाईकोर्ट को फिलहाल 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी के बाद नगरपालिका की टीम द्वारा हाईकोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।
हाईकोर्ट में कोरोना दस्तेक के बाद जिला प्रशासन, नगर पालिका तथा पुलिस प्रशासन की चुनौतियां बढ़ गई है। बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उक्त कर्मी के संपर्क में आए सभी लोगों की सैंपलिंग की जाएगी।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि हाईकोर्ट में 25 अगस्त को सुने जाने वाले मामलों को 27 अगस्त को सुना जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।