Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़naga sadhu ka raudra roop kumbh ke dauran dakhne ko mila fakkad ko buri tarah pita haridwar police gayab rahi

कुंभ के दौरान नागा साधु का रौद्र रूप देखने को मिला,फक्कड़ को घसीट-घसीकर पीटने का वीडियो वायरल 

कुंभ मेले के दौरान हरकी पैड़ी पर नागा साधु के द्वारा फक्कड़ के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो गए है। पुलिस का कहना है कि नागा साधु की...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार , Tue, 16 March 2021 05:48 PM
share Share

कुंभ मेले के दौरान हरकी पैड़ी पर नागा साधु के द्वारा फक्कड़ के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो गए है। पुलिस का कहना है कि नागा साधु की तलाश की जा रही है। विवाद किस कारण हुआ पुलिस को इस बात की जानकारी तक नहीं है। वीडियो बीते रात सोमवार का बताया जा रहा है। जब हरकी पैड़ी के नाई घाट के पास एक नागा साधु आ रहा था। इस बीच नागा साधु ने मारपीट शुरू कर दी। पास में खड़े लोगों ने पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस साधु की तलाश में जुट गई है। लेकिन पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला। जबकि कुछ लोगों ने पुलिस को तत्काल इस विवाद की सूचना दे दी थी। वीडियो में नागा साधु फक्कड़ बाबा को बुरी तरह पीट रहा है। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी का कहना है कि पुलिस मौके पर गई थी। लेकिन पुलिस को मौके पर कोई भी नहीं मिला। वीडियो पुलिस ने भी देखी है। विवाद किस कारण हुआ इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

आखिर कहां थी पुलिस
हरकी पैड़ी के आसपास 24 घंटे की ड्यूटी है, लेकिन इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पुलिस मारपीट के वक्त कहा थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें