Uttarakhand Dhanolti Snowfall 2019: धनोल्टी, सुरकंडा में जमकर गिरी बर्फ, देखें Photos
धनोल्टी , सुरकंडा देवी, नागटिब्बा में हुई बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए सुबह से ही पर्यटकों का जमावड़ा बुरांश खंडा व धनोल्टी के आसपास लगने लगा है । बड़ी संख्या में पर्यटक बुरांश खंडा में...
धनोल्टी , सुरकंडा देवी, नागटिब्बा में हुई बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए सुबह से ही पर्यटकों का जमावड़ा बुरांश खंडा व धनोल्टी के आसपास लगने लगा है । बड़ी संख्या में पर्यटक बुरांश खंडा में बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं । इस मौके पर दिल्ली से आए पर्यटक सोनाली वह रोहित ने बताया कि उनकी शादी को 18 साल हो गए हैं लेकिन उन्होंने आज तक बर्फ गिरती हुई नहीं ।
कहा कि पहली बार मसूरी आकर बुरांश खंडा में बर्फ को गिरते हुए देखा और खूब इंजॉय कर रहे हैं। वहीं आंध्र प्रदेश से आए रोहित ने बताया कि वे पहली बार मसूरी आए और बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए धनोल्टी आए हैं और जमकर बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं । इस मौके पर धनोल्टी के स्थानीय व्यापारी देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि धनोल्टी में बर्फबारी होने से पर्यटकों ने धनोल्टी का रुख कर दिया है व बड़ी संख्या में पर्यटक धनोल्टी पहुंचकर बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बर्फबारी होने से यहां व्यापार में भी इजाफा होगा । बताया कि होटलों में भी बुकिंग आनी शुरू हो गई है। वही मसूरी से धनोल्टी तक वाहन जा रहे हैं मार्ग पर हल्की फुल्की बर्फबारी हुई है जबकि धनोल्टी नागटिब्बा व सुरकंडा की ऊंची पहाड़ियों में जमकर हिमपात हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।