मसूरी: पांचवी बार बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले, देखें PHOTOS - VIDEO
पर्यटन नगरी मसूरी में पांचवी बार बर्फबारी होने से यहां के व्यवसाय के चेहरे खिल उठे बता दें । शहर में तड़के 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी की सूचना के बाद बड़ी...
पर्यटन नगरी मसूरी में पांचवी बार बर्फबारी होने से यहां के व्यवसाय के चेहरे खिल उठे बता दें । शहर में तड़के 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी की ओर रुख कर दिया है । हालांकि बर्फबारी होने पर कई परेशानियां भी बढ़ गई है। शहर के संपर्क मार्गों के साथ ही मसूरी- देहरादून व मसूरी - कैंपटी मार्ग सुबह 11:00 बजे तक बंद रहा। उसके बाद जेसीबी से संपर्क मार्गों के साथ ही मसूरी देहरादून मार्ग को खोला जा रहा है 12:00 बजे करीब देहरादून मार्ग कैम्पटी मार्ग सुचारू हो पाया है वहीं शहर में 11:00 बजे बाद खिली चटक धूप से लोगों को ठंड से राहत मिल गई। धूप से बर्फ पिघलनी शुरू हो गई।
इस बारे में दिल्ली से आए पर्यटक हिमेश व आदित्य ने बताया कि वह सुबह 4:00 बजे करीब मसूरी पहुंचे थे। तब यहां पर बर्फबारी हो रही थी। वाहन चलाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई वह अपने वाहन से ही मसूरी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मसूरी आकर सोचा नहीं था कि यहां पर बर्फबारी देखने को मिलेगी लेकिन अचानक बर्फ बारी को देखकर उनका मसूरी आने का सपना पूरा हो गया। प्रभारी निरीक्षक विद्याभूषण नेगी ने बताया कि फिलहाल धनोल्टी में भारी बर्फबारी को देखते हुए बांटाघाट पर पर्यटकों को रोककर मसूरी की ओर भेजा जा रहा है। धनोल्टी मार्ग के सुचारू होने के बाद ही पर्यटकों को जाने दिया जाएगा। फिलहाल उक्त मार्ग पर दो जेसीबी से मार्ग को सुचारू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत से आए 28 छात्र छात्राओं का एक ग्रुप तड़के 4:00 बजे करीब मसूरी पहुंचा तब यहां पर बर्फबारी हो रही थी। इस बारे में जानकारी देते हुए उनके साथ आए टीचर ने बताया कि वह ग्रुप लेकर यहां पर 4:00 बजे पहुंचे थे तब यहां पर बर्फबारी हो रही थी। बर्फबारी को देखकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह काफी उत्साहित हो गए क्योंकि उन्होंने सोचा नहीं था कि मसूरी जाकर बर्फबारी देखने को मिलेगी। बर्फबारी देखकर उनका मसूरी आने का सपना पूरा हो गया और वह बर्फबारी का पूरा एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले बच्चों ने बर्फ को गिरते हुए पहले कभी नहीं देखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।