Uttarakhand Munsiyari Snowfall 2019: मुनस्यारी की पहाड़ियां बर्फ से ढकीं, देखें Photos & Videos
जिले में मौसम ने अचानक करवट बदली और निचली घाटियों में रुक-रुक कर रिमझिम बारिश शुरू हो गई। वहीं मुनस्यारी सहित उंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। जिले की ऊंचाई वाली चोटियां बर्फ से ढक गईं।...
जिले में मौसम ने अचानक करवट बदली और निचली घाटियों में रुक-रुक कर रिमझिम बारिश शुरू हो गई। वहीं मुनस्यारी सहित उंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। जिले की ऊंचाई वाली चोटियां बर्फ से ढक गईं। इससे तापमान में जबर्दस्त गिरावट आने के कारण जिला मुख्यालय व उसके आसपास का क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है।
ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर, कुमाऊं के अन्य जिलों जैसे अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीतात आदि में ऊंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद भारी संख्या में पर्यटन बर्फबार का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक स्थल पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस ने पर्यटक स्थलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।