Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़minor girl eve teased shown obscene porn video in hair saloon in dehradun das saal ki ladki ko ashleel video dikhakr chedchad

भाई के साथ बाल कटाने गई बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़

उत्तराखड की राजधानी देहरादून में पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में सैलून संचालक ने भाई के बाल कटाने के लिए गई दस वर्षीय बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ की। एक महीने के बाद बच्ची ने इस घटना का...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Fri, 12 March 2021 06:59 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखड की राजधानी देहरादून में पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में सैलून संचालक ने भाई के बाल कटाने के लिए गई दस वर्षीय बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ की। एक महीने के बाद बच्ची ने इस घटना का खुलासा किया। आरोपियों ने इसकी शिकायत और विरोध करने पर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने सैलून संचालक समेत उसके चार भाइयों पर मारपीट और पॉक्सो ऐक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। आईएसबीटी चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल ने बताया कि फरवरी में क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी दस साल की बेटी और उसके भाई को मोहल्ले में ही स्थित सैलून में बाल कटाने के लिए भेजा था।

आरोप है कि दुकान में सैलून संचालक ने बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ की।  किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकली बच्ची भाई संग घर लौट आई। बच्ची ने घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी। 10 मार्च को दोबारा से परिजनों ने बच्ची को भाई के बाल कटवाने के लिए सैलून में जाने को कहा। इतना कहते ही बच्ची ने जाने से इनकार कर दिया और वह गुमसुम हो गई। इससे परिजनों को शक हुआ और बच्ची से जानकारी ली। बच्ची ने सिलसिलेवार पूरी घटना बयां कर दी।

इस पर बच्ची के पिता और अन्य लोग सैलून की दुकान में पहुंचे और घटना को लेकर विरोध किया। आरोप है कि सैलून संचालक और उसके चार भाइयों ने पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया। इसकी सूचना पटेलनगर पुलिस को दी गई जिस पर आरोपी दुकान बंद कर फरार हो गए। चौकी इंचार्ज राजीव ने बताया कि प्रकरण में आरोपी और अन्य चार के खिलाफ मारपीट और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों का जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी फरार चल रहे हैं।

सैलून में पहले भी हुई थी घटना
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में इस तरह की यह पहली घटना नहीं हुई है। इससे पहले भी क्षेत्र में करीब तीन महीने पहले नया गांव क्षेत्र में एक सैलून में भाई-बहन बाल कटाने को पहुंचे थे जहां सैलून संचालक ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी। लोगों के विरोध करने पर पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें