मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में कब बढ़ेंगी सुविधाएं !
रुद्रप्रयाग जिले में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्वविख्यात चोपता में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सरकार व्यवस्थाएं नहीं जुटा पा रही है। सालभर देश विदेश से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री और...
रुद्रप्रयाग जिले में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विश्वविख्यात चोपता में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सरकार व्यवस्थाएं नहीं जुटा पा रही है। सालभर देश विदेश से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटक दुगलबिट्टा चोपता की हसीन वादियों का दीदार करने आते हैं। लेकिन अभी भी इन क्षेत्रों में विद्युत, शौचालय, पेयजल, साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं तक कि व्यवस्थाएं नहीं हो पाई है। यही नहीं 2018 के अक्तूबर माह में राज्य सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट के जरिए पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए 13 जिलों के 13 नए थीम बेस्ड टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने का ऐलान किया। इसमें चोपता का चयन ईको टूरिज्म के लिए किया गया। 14 माह बीतने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक चोपता पहुंचते हैं। तृतीय केदार तुंगनाथ मन्दिर के निकट व केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव होने के कारण यहां तीर्थयात्रियों का भी तांता लगा रहता है। लेकिन उसके बावजूद अभी तक इन स्थानों पर एक स्थायी शौचालय तक कि व्यवस्था नहीं हो पाई है। चोपता में एक भी सफाईकर्मी मौजूद नहीं है। अभी तक ईको डेवलपमेंट कमेटी का गठन तक कमेटी गठन नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।