कोरोना से जंग में मनसा देवी ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये दिए
मां मंनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने 51 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए। सोमवर को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से 51 लाख रुपये का...
मां मंनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने 51 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए। सोमवर को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से 51 लाख रुपये का चेक दिया। इस मौके पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गयी धनराशि में मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 25 लाख तथा पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी की ओर से 26 लाख रुपए की सहयोग राशि का योगदान किया गया है।
कहा कि कोरोना वायरस के रूप में पूरी दुनिया संकट का सामना कर रही है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। पूरे देश से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इस महामारी से देश की जनता को बचाने के लिए केंद्र सरकार को लॉकडाउन जैसा कठोर निर्णय लेना पड़ा। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि इस वैश्विक संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है।
देशवासियों की एकजुटता से कोरोना जरूर पराजित होगा। मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रूपए की मदद करने पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी का मंत्री ने आभार व्यक्त किया। कहा कि इस संकट में मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट व निरंजनी अखाड़े ने सेवा की एक मिसाल कायम की है।
इस मौके पर रामरतन गिरी, श्रीमहंत लखन गिरी, श्रीमहंत डोंगर गिरी, श्रीमहंत राधे गिरी, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्रीमहंत मुनेश भारती, एसएमएन जेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील बत्रा, मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, डा.संजय माहेश्वरी, डा.सरस्वती पाठक, वैभव शर्मा, एमसी पांडे, अश्वनी जगता, डा.एनके गर्ग आदि ने भी श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।