Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़mansa devi temple trust to bear expense of shri gantotri dham till lockdown in uttarakhand

लॉकडाउन तक श्री गंगोत्री धाम का पूरा खर्चा उठाएगा मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट VIDEO

कोरोना से जंग में शासन-प्रशासन के साथ डटकर मुकाबला कर रहे मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए गंगोत्री धाम में लॉकडाउन तक प्रसाद व भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। धाम के रावल...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार , Thu, 16 April 2020 07:12 PM
share Share

कोरोना से जंग में शासन-प्रशासन के साथ डटकर मुकाबला कर रहे मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए गंगोत्री धाम में लॉकडाउन तक प्रसाद व भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। धाम के रावल शिव प्रकाश ने गुरुवार को हरिद्वार पहुंच कर मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी से भेंट की। श्रीमहंत ने गंगोत्री धाम को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।

हरिद्वार पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश ने श्रीमहंत रविन्द्र पुरी से मुलाकात करते हुए उन्हें बताया कि 26 अप्रैल को विधि विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। लॉकडाउन होने के चलते बाहर से श्रद्धालु धाम नहीं पहुंच पाएंगे। लेकिन काफी श्रद्धालु आसपास से गंगोत्री धाम जरूर पहुंचेंगे। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन को ध्यान में रखकर कपाट खोले जाएंगे।

श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि जब तक आपदा रहेगी, तब तक मंदिर की प्रसाद और वहां रहने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से की जाएगी। उन्होंने ट्रस्ट की तरफ से हर सम्भव सहयोग देने का भरोसा भी रावल को दिया। ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय गिरी, स्वामी मधुबन, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा,प्रतीक सूरी, टीना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें