प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट 1 हजार कुंतल बांटेगा राशन VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने जरूरतमंदों को एक हजार कुंटल राशन देने का फैसला लिया है। यह राशन हरिद्वार नगर निगम और शिवालिकनगर पालिका...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने जरूरतमंदों को एक हजार कुंटल राशन देने का फैसला लिया है। यह राशन हरिद्वार नगर निगम और शिवालिकनगर पालिका के कुल 73 वार्ड में बांटा जाएगा। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। अब तक ट्रस्ट की ओर से सरकार को 18लाख रूपए और रोजाना 1300 लोगों को निशुल्क भोजन बांटा जा रहा है। ट्रस्ट की दो धर्मशालाओं को भी प्रशासन के सुपुर्द कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से अपील की है कि आपदा की इस घड़ी में गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं। इस पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट ने एक बार फिर मदद का बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार सुबह शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात के दौरान मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने बताया कि जिसमें 500 कुंटल आटा चावल पहले चरण में और 500 कुंटल आटा चावल दूसरे चरण में दिया जाएगा।
राशन सभी 73 वार्ड के पार्षदों के माध्यम से सरकारी व्यवस्था में सहयोग करते हुए सिविल सोसायटी ऑर्गनाइजेशन के माध्यम से वितरित होगा। उन्होंने कहा कि एसएमजेएन पीजी कॉलेज, रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा भी जरूरतमंदों की मदद करेगा।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आभार जताते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में पहले दिन से श्रीमहंत रविन्द्र पुरी का सहयोग शासन प्रशासन को मिल रहा है। ट्रस्टी प्रदीप शर्मा व अनिल शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट जरूरतमंदों की मदद को कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
श्री महंत रविंद्रपुरी बने सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष
हरिद्वार: पीएम मोदी के निर्देश पर राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों में सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस का गठन किया है। इसका अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी को बनाया गया है। जबकि सहयोगी के तौर पर अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह सोसायटी में शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य कोरोना संक्रमण बचाओ में काम कर रहे सभी सामाजिक और गैर सरकारी संगठनों को एक निश्चित व्यवस्था के तहत लाना और समुचित व्यवस्था के तहत काम करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।