रिक्शे से लड़की को नीचे उतारकर संबंध बनाने के लिए दबाव, विरोध करने पर तोड़ दिया फोन
एक व्यक्ति ने कनखल थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी आठ अगस्त को रिक्शे में बैठकर हरिद्वार जा रही थी। ऋषिकुल के पास उसे आरोपी ने बाइक आगे लगाकर रोक लिया।
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में किशोरी को रिक्शे से नीचे उतारकर छेड़छाड़ कर मोबाइल फोन, बैग छीन लिया। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी लड़की को रिक्शे से नीचे उतारकर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा।
संबंध बनाने का दबाव
एक व्यक्ति ने कनखल थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी आठ अगस्त को रिक्शे में बैठकर हरिद्वार जा रही थी। ऋषिकुल के पास उसे आरोपी ने बाइक आगे लगाकर रोक लिया। इसके बाद हाथ पकड़ कर जबरन नीचे उतार लिया। आरोप है कि उसका मोबाइल फोन और बैग छीनकर लिया। मारपीट कर गलत संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा।
विरोध करने पर तोड़ दिया फोन
लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसका फोन तोड़ दिया। आरोप है कि किसी तरह उससे छूटकर घर आकर जानकारी दी। उन्होंने युवक के घरजाकर समझाने की कोशि की तो उसके माता-पिता, बहन ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी ने बेटी के अपहरण कर की धमकी दी। कनखल प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी जानिए: बजरंग दल के नेता समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज
वहीं एक दूसरे मामले में ऑटो रिक्शा पार्क करने को लेकर शुक्रवार को ऑटो रिक्शा चालकों और ई रिक्शा चालकों के बीच विवाद में शहर कोतवाली पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें बजरंग दल नेता समेत 13 आरोपियों को नामजद किया गया है। इनमें लोगों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। रोडवेज बस स्टैंड के बाहर शुक्रवार को ऑटो रिक्शा हटाने को लेकर विवाद में ई-रिक्शा चालक और ऑटो रिक्शा चालक आमने-सामने आ गए थे। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।