Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़man poses as yamraj warns residents to follow lockdown due to corona pandemic in uttarakhand

कोरोना से जंगः लॉकडाउन में 'यमराज' लोगों को घरों से बाहर न निकलने की दे रहे हैं चेतावनी, देखें VIDEO

कोरोना से जंग लड़ने के लिए सड़कों पर एक युवक यमराज बनकर उतर गया। युवक ने सड़कों से लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिए जागरुक किया। सरकार तक हर कोई इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए कड़े कदम...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार। सागर जोशी, Mon, 6 April 2020 04:32 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना से जंग लड़ने के लिए सड़कों पर एक युवक यमराज बनकर उतर गया। युवक ने सड़कों से लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिए जागरुक किया। सरकार तक हर कोई इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं। यही वजह है कि देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन भी किया गया है। हरिद्वार के लोगों को कोरोना वायरस पर जागरूक करने के लिए भीमगोड़ा निवासी हरिमोहन वर्मा रविवार को अनोखे प्रयास करते दिखे।

भीमगोड़ा से यमराज बनकर हरिमोहन निकले तो उन्हें लोग देखते ही रह गए। यमराज बनकर उन्होंने अलाउसमेंट भी किया। लोगों को घारों से न निकलने की अपील की। इतना नहीं कई जगहों पर अलग-अलग तरीकों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। भीमगोड़ा, गोसाईं गली, हरकी पैड़ी, खड़खड़ी समेत अन्य जगह यमराज बन हरिमोहन वर्मा पहुंचे। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें