Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़major general satbeer singh says central government fails to fulfill one rank one pension promise

वन रैंक वन पेंशन पर केंद्र ने धोखा दिया : मेजर जनरल सतबीर सिंह

गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा में रविवार को आईईएसएम पूर्व सैनिक संगठन की ओर से आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। रविवार को गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशॉ सभागार में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Mon, 4 Feb 2019 01:16 PM
share Share

गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा में रविवार को आईईएसएम पूर्व सैनिक संगठन की ओर से आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। रविवार को गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशॉ सभागार में सम्मेलन को संबोधित करते हुए  संगठन चेयरमैन मेजर जनरल सतबीर सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि पीएम मोदी ने पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का आश्वासन दिया था। लेकिन सरकार ने ओआरओपी की परिभाषा को बदलकर पूर्व सैनिकों को गुमराह किया है।

इसके साथ ही 60 वर्ष की आयु के बाद दूसरी नौकरी का वादा भी पूरा नहीं किया। दिल्ली से पहुंची सुदेश ने बताया की वीर नारियों की पेंशन बहुत कम है। जिससे बच्चों व घर का खर्चा चलाने में परेशानियां होती हैं। कहा कि पूर्व सैनिक व उनके परिजन विभिन्न समस्याओं को लेकर  ऑफिसों के चक्कर काटते रहते है। लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता। वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिक 1331 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस दौरान मेजर जनरल सतबीर सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों के साथ किए गए वादों व सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन पेंशन संबंधित मामले के बारे में अवगत कराया। बैठक में गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा , मेजर जनरल लालजी डी सिंह, कर्नल चीमा, कर्नल बीएम थापा, ब्रिगेडियर केजी बहल, कर्नल ईश्वर थापा, कर्नल बीएस क्षेत्री, कर्नल सतीश शर्मा, कैप्टेन अशोक लिंबु, मीडिया प्रभारी आलम सिंह भंडारी व प्रभा शाह, नील थापा, बलबीर सिंह मौजूद रहे।

मंच पर उपस्थित महिला हुई बेहोश: पूर्व सैनिक व वीर नारी सम्मेलन के दौरान मंच पर उपस्थित एक महिला अचानक बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ी। आनन-फानन में कार्यक्रम को कुछ देर के लिए रोकते हुए महिला को डॉक्टर के पास ले जाया गया। जिसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ।

 

मांग पूरी होने तक पार्टी ज्वाइन नहीं करुंगा 
देहरादून। इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट और यूनाइटेड एक्स सर्विस मैन मूवमेंट के चेयरमैन मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों की मांगें पूरी होने तक वे किसी पार्टी को ज्वाइन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीति से जुड़े लोग उनके बारे में अफवाह फैला रहे हैं। 

 

 

आचार संहिता से पूर्व मांगें पूरी नहीं हुईं तो वोट नहीं
सैनिक सम्मेलन के दौरान रिटायर्ड मेजर जनरल सतवीर सिंह ने कहा कि यदि सरकार आचार संहिता से पहले मांगें पूरी नहीं करती है तो आंदोलन में शामिल विभिन्न पूर्व सैनिक संगठनों ने निर्णय लिया है कि वे वोट नहीं देंगे। इस दौरान सभागार में कुछ पूर्व सैनिकों ने इसका विरोध भी दर्ज किया।  
  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें