महिलाओं के ‘गदर’ में जमकर चले मुक्के, लाठी-डंडे भी बरसाए; VIDEO में देंखे कैसे नोंचे एक-दूसरे के बाल
युवाओं, और लड़कियों के बीच आपस में लड़ाई के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे या फिर देखें होंगे। लेकिन, उत्तराखंड के इस शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा।
युवाओं, और लड़कियों के बीच आपस में लड़ाई के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे या फिर देखें होंगे। लेकिन, उत्तराखंड के इस शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है। दो महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। दोनों महिलाओं ने लड़ाई के दौरान एक-दूसरे के खूब बाल भी नोंचे। महिलाओं ने एक-दूसरे पर मुक्कों की बरसात भी की।
यही नहीं, एक-दूसरे को हराने के लिए महिलओं के बीच लाठी-डंडों की बरसात भी हुई। भरी दोपहरी में महिलाओं को आपस में लड़ता देख लोगों की काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई थी। महिलाओं के बीच पूरा 'गदर' LPG गैस सिलिंडर को लेकर हुई थी। बाद में स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया।
उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में यह मामला सामने आया है। गाड़ी से गैस सिलेंडर उतारने को लेकर दो महिलाओं में विवाद हो गया। देखते-देखते विवाद मारपीट में बदल गया। बीच-बचाव कर रहे प्रबंध समिति से भी अभद्रता की गई। घटना के बाद आक्रोशित गैस एजेंसी ठेकेदार व कर्मी धरने पर बैठ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह जब गैस की गाड़ी गोदाम में पहुंची दो महिलाएं LPG घरेलू गैस उतारने के लिए आगे पहुंची गईं थीं। दोनों महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। दोनों महिलाओं के बीच कहासुनी धीरे-धीरे हाथापाई में तब्दील हो गई। आक्रोशित दोनों महिलओं ने देखते ही देखते लाठी-डंडा उठा लिया और एक-दूसरे पर वार पर पलटवार करने लगी।
लड़ाई के दौरान महिलाओं ने झाड़ू भी उठाकर एक दूसरे को मारा। महिलाओं को आपस में लड़ता देख मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गयी। आरोप है कि घटना को देखकर गैस प्रबंधक तथा अन्य कर्मी बीच बचाव करने लगे तो दोनों महिलाओं ने उनसे भी अभद्रता की। महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए सभी लोग भागने पर मजबूर हो गए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। दोनों महिलाओं को लेकर थाने ले जाया गया। वहीं गैस प्रबंधक केआर आर्य अपने कर्मचारी और ठेकेदार के साथ दोनों महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। गैस प्रबंधक केआर आर्य ने बताया कि महिलाएं आए दिन गैस की गाड़ी आने पर जबरदस्ती गैस सिलेंडर उतार लेती हैं।
जब उनसे मना किया जाता है तो वह उल्टा आरोप लगाने लगती हैं। मैनेजर ने कहा इसकी कई बार थाने में लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। धरना देने वालों में गैस मैनेजर केआर आर्य, अरविंद शर्मा, नीरज पाठक, चरणजीत राव, हुकुमचंद आदि मौजूद रहे। उधर, इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।