Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़maa purnagiri devotees visit temple pilgrims registration visit mandri tanakpur champawat

मां पूर्णागिरि दरबार में भक्तों को आना-जाना शुरू, जानिए श्रद्धालु कैसे कर सकेंगे दर्शन 

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद अब धार्मिक स्थलों की ओर श्रद्धालुओं के कदम बढ़ने लगे हैं। विश्व प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि के दरबार में श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया है। श्रद्धालु...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, टनकपुर , Tue, 8 June 2021 08:00 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद अब धार्मिक स्थलों की ओर श्रद्धालुओं के कदम बढ़ने लगे हैं। विश्व प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि के दरबार में श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया है। श्रद्धालु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर दर्शन के लिए पूर्णागिरि पहुंच रहे हैं। पूर्णागिरि मंदिर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते बाहर के लोगों का आना जाना बंद हो गया था। टनकपुर में कोरोना से भयावह स्थिति होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने बाहर से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य होती जा रही है जिस कारण आए दिन 50 से 60 श्रद्धालु ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके माता के दर्शन को पूर्णागिरि पहुंच रहे हैं। वहीं यह लोग कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट साथ ला रहे हैं।

श्रद्धालुओं की बनबसा के जगबुड़ा पुल और ठुलीगाड़ चौकी में निगेटिव रिपोर्ट चेक की जा रही है। पूर्णागिरि मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय ने कहा संक्रमण के मामले कम होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। उन्होंने कहा लगातार दूसरे साल पूर्णागिरि का मुख्य मेला कोरोना की भेंट चढ़ने के कारण मंदिर समिति को लाखों का नुकसान हुआ है। बताया कि इस सीजन मेला बंद होने के कारण करीब 25 लाख का मंदिर समिति नुकसान झेल रही है। बताया कि पुजारियों और व्यापारियों को करोड़ों की मार झेलनी पड़ी है।

मंदिर समिति ने 30 कर्मचारी निकाले
टनकपुर। मुख्य मेले के साथ ही मंदिर की सुरक्षा और साफ-सफाई के लिए साल भर वेतनमान के तौर पर रखे जाने वाले करीब 30 अस्थाई कर्मियों को मंदिर समिति ने नुकसान के चलते काम से निकाल दिया है। समिति के अध्यक्ष भुवन पांडेय ने कहा कि करीब तीन से चार लाख रुपए मंदिर समिति वालंटियर्स को सैलरी देती थी, लेकिन लाखों की मार झेल रही समिति ने नुकसान के चलते इन्हें निकाल दिया है। उन्होंने सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें