Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़LPG gas cylinders being sold somewhere on the pretext of filling them

सावधान! भरवाने के बहाने कहीं बेच तो नहीं रहे आपका LPG घरेलू गैस सिलेंडर

शहर में इन दिनों जेल से छूटकर आए कुछ युवक एलपीसी (LPG) गैस सिलेंडर भरवाने के बहाने से लोगों के सिलेंडर ले जाकर उन्हें बेच दे रहे हैं। यह गिरोह 10 से 15 लोगों को चूना लगा चुके हैं।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, पुष्कर अधिकारी, Mon, 27 Feb 2023 05:14 PM
share Share

शहर में इन दिनों जेल से छूटकर आए कुछ युवक एलपीसी (LPG) गैस सिलेंडर भरवाने के बहाने से लोगों के सिलेंडर ले जाकर उन्हें बेच दे रहे हैं। यह गिरोह 10 से 15 लोगों को चूना लगा चुके हैं। पूर्व में गैस एजेंसियों पर काम करने की वजह से लोगों से इनकी अच्छी जान पहचान है। लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए गैस एजेंसी संचालकों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधकों की मानें तो पूर्व में घटतौली की शिकायत मिल रही थीं। हल्द्वानी एजेंसी से तीन युवकों को निकाला गया था। बाद में किसी विवाद में इन्हें जेल जाना पड़ा था। जेल से छूटने के बाद अब ये गैस सिलेंडर भरवाने के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं। पूर्व की पहचान का फायदा उठाकर लोगों से सिलेंडर ले जाते हैं और बाहर बेच देते हैं।

कुछ मामलों में सिलेंडरों में गैस और पानी भरकर बेचने की शिकायत पर भी सामने आई है। सिलेंडर जल्द खत्म होने व सब्सिडी नहीं पहुंचने पर उपभोक्ता एजेंसियों पर संपर्क कर रहे हैं। हल्द्वानी से काठगोदाम तक ऐसी शिकायतें आई हैं। सर्वाधिक मामले वनभूलपुरा क्षेत्र में सामने आ रहे हैं।

फरवरी शुरू में मैंने सिलेंडर लिया। डिलीवरी करने आए युवक से वजन पूछा तो ठीक होने की बात कहकर चला गया। इसके बाद शक होने पर तराजू में तोला तो करीब दो किलो वजन कम निकला। शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 
खीम सिंह मेहरा, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी

जनवरी में मैंने सिलेंडर खरीदा। मुझे वजन सही लगा तो मैंने सिलेंडर रख लिया। लेकिन 20 दिन में गैस खत्म हो गई। जबकि हम घर में पति, पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। पहले सिलेंडर एक से डेढ़ महीने माह तक चलता था।
योगेश सिंह, बिठौरिया

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें