लोकसभा चुनाव 2024 में खूब बहा पैसा और नशे का सामान, देश में 4600 करोड़ का सोना-चांदी समेत कई सामान जब्त
शराब की बरामदगी के पैमाने पर उत्तराखंड चौथे नंबर पर है। असम के बाद पड़ोसी राज्य हिमाचल इस मामले में दूसरे नंबर पर है। मिजोरम तीसरे पर है। उत्तराखंड में जब्त की गई शराब का मूल्य तीन करोड़ है।
लोकसभा चुनाव 2024 में शराब, नकदी व ड्रग्स बांटकर वोटरों को प्रभावित करने की सियासी दलों की कोशिशों पर काफी हद तक पानी फिर रहा है। निर्वाचन विभाग विभाग की सख्ती से अब तक देशभर में 4600 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी जब्त किया जा चुका है।
निर्वाचन आयोग धन-बल के इस्तेमाल पर सख्ती किए हुए है। किसी भी प्रत्याशी की ओर से ऐसा करने से सख्त से सख्त ऐशन लिया जा रहा है।
नकदी पकड़ने में दूसरे नंबर पर
पर्वतीय राज्यों में अरुणाचल के बाद उत्तराखंड में सर्वाधिक नकदी जब्त की गई। अरुणाचल में अब तक 6.46 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं। इससे कुछ कम 6.15 करोड़ के साथ उत्तराखंड दूसरे नंबर पर है। इनके बाद असम (3.17 करोड़) तीसरे नंबर पर है। बाकी नौ राज्यों में राशि कम है।
सोना-चांदी की धरपकड़ में तीसरा स्थान
कीमती धातु के मामले मे असम और मणिपुर के बाद उत्तराखंड का नंबर है। राज्य में 3.29 करोड़ रुपये की धातु पकड़ी जा चुकी हैं। हालांकि असम इस मामले में बहुत आगे है। वहां 44 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं जब्त हुई हैं।
शराब जब्त करने में चौथे स्थान पर
शराब की बरामदगी के पैमाने पर उत्तराखंड चौथे नंबर पर है। असम के बाद पड़ोसी राज्य हिमाचल इस मामले में दूसरे नंबर पर है। मिजोरम तीसरे पर है। चौथे नंबर पर खड़े उत्तराखंड में जब्त की गई शराब का मूल्य तीन करोड़ रुपये के करीब है।
ड्रग्स की बरामदगी में सातवें पायदान पर
ड्रग्स के लिहाज से पूर्वोत्तर के प्रदेश ज्यादा प्रभावित हैं। असम, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा में सर्वाधिक ड्रग्स पकड़ी गई है। चुनाव अवधि में पकड़ी ड्रग्स के मामले में उत्तराखंड (कीमत 9.86 करोड़ रुपये) सातवें नंबर पर है।
शीर्ष दस प्रदेश
राज्य जब्ती
1.असम 141.12
2.मिजोरम 46.90
3.मणिपुर 44.30
4.मेघालय 35.38
5.त्रिपुरा 23.48
6.उत्तराखंड 22.54
7.अरुणाचल 13.52
8.नागालैंड 8.19
9.हिमाचल 7.91
10.जम्मू-कश्मीर 4.28 (जब्त सामग्री करोड़ रुपये में)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।