Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़lockdown imposed in dehradun nainital udham singh nagar haridwar to check increasing covid 19 cases amid corona virus pandemic in uttarakhand

कोरोना की जंग में 04 जिलों में लॉकडाउन के पहले दिन बॉर्डर पर विशेष सतर्कता

उत्तराखंड में कोराना पॉजिटव केस बढ़ने पर सरकार ने सख्ती बरतते हुए राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर में शनिवार से दो दिवसीय लॉकडाउन का फैसला लिया था, जिस पर आस सख्ती से अमल...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Sat, 18 July 2020 05:50 PM
share Share

उत्तराखंड में कोराना पॉजिटव केस बढ़ने पर सरकार ने सख्ती बरतते हुए राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर में शनिवार से दो दिवसीय लॉकडाउन का फैसला लिया था, जिस पर आस सख्ती से अमल किया गया। 

शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय लॉकडाउन में इन जिलों में आवश्यक सेवाओं के साथ ही उद्योग व निर्माण कार्य संचालित हो सकेंगे। जबकि सरकारी, गैर सरकारी दफ्तर, बाजार, रेस्टोरेंट, बस, विक्रम व अन्य प्राइवेट सेवाएं बंद रहेंगी। 

वहीं, लाॅकडाउन वाले जिलों में भी पुलिस ने सख्ती बरती हुई। बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। बिना मास्क के घुमने वाले लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं।  

गाैरतलब है कि शुक्रवार देर शाम को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के आदेश के बाद प्रशासन-पुलिस हरकत में आ गई। प्रदेश के यूपी और हिमाचल प्रदेश  के बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। 

बॉर्डर पर चेकिंग के बाद सिर्फ पास वाले वाहनों को ही प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। चेताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आदेश में कहा गया है कि बाहर से आने वालों के लिए पंजीकरण जरूरी होगा। उन्हें स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। यदि आवेदन को मंजूरी नहीं मिलती तो फिर भी वे आ सकेंगे।

उनके आवेदन को संबंधित जिलों की सीमाओं पर चेक किया जाएगा। ऐसे व्यक्ति जो एसिम्पटोमेटिक (कोरोना पॉजिटव हैं पर लक्षण नहीं) हैं और उन्होंने कोरोना टेस्ट तो कराया है लेकिन यह टेस्ट यात्रा से 72 घंटें पहले का नहीं है तो तभी भी वे राज्य में आ सकेंगे। इन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। यह फैसला अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। 

lockdown

 

शराब भी आवश्यक सेवाओं में 
सरकार ने चार जिलों में शराब की दुकानों को भी खोलने का निर्णय लिया है। यानि ये भी फिलहाल आवश्यक सेवाओं में रहेगी। दरअसल, इन्हीं चारों जिलों में सरकार को शराब से सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है लिहाजा, इन्हें खोलने के लिए सरकार को विवश होना पड़ा।

 

नौ जिलों में सभी कार्य होंगे
राज्य के नौ जिलों पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा में लॉकडाउन प्रभावी नहीं रहेगा। यहां पूर्व की भांति हर गतिविधि चलती रहेंगी। शनिवार को जहां दफ्तर खुले रहेंगे, वहीं बाजारों के साथ ही वाहनों की आवाजाही भी होती रहेगी। 


चार जिलों में ये सेवाएं संचालित होंगी
कैमिस्ट, दूध, सब्जी, राशन व बेकरी की दुकानें, पेट्रोल पंप, आवश्यक सेवाओं के वाहन, औद्योगिक इकाइयों, कृषि कार्य, होटल, शराब की दुकानें, रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी, अन्य प्रांतों से बस, ट्रेन व फ्लाइट से आने लोगों के वाहन को छूट।

 

ये रहेंगे बंद
सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व प्राइवेट दफ्तर, बाजार, मॉल, सरकारी व प्राइवेट बसें, विक्रम, थ्रीव्हीलर सेवाएं, 

 

उद्योगों में जाने वालों को राहत
चारों जिलों में सरकार ने उद्योगों को राहत दी है। ये लॉकडाउन अवधि में खुली रह सकेंगे। इनमें जाने वाले कर्मचारी व कामगार अपने वाहनों से अपने-अपने उद्योगों को आवाजाही कर सकेंगे। अलबत्ता, इन्हें अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। इन जिलों में कर्मचारियों, सप्लाइयर्स, कंसलटेंट तो तभी आवाजाही की अनुमति मिलेगी, जब वे अपने-अपने एजेंसियों की तरफ से जारी एनओसी को चेक पोस्टों पर दिखाएंगे।

 

निर्माण कार्य भी हो सकेंगे
लॉकडाउन अवधि में सरकारी और प्राइवेट निर्माण कार्यों को भी छूट दी है। 

 

हल्द्वानी में लॉकडाउन का व्यापक असर 
हल्द्वानी।
प्रदेश सरकार की ओर से नैनीताल समेत चार मैदानी जिलों में किये गए 2 दिन के लॉकडाउन के पहले दिन हल्द्वानी में व्यापक असर देखने को मिला। शनिवार को पूरे दिन बाजार पूरी तरह बंद रहे।

सिर्फ दवाई और डेली नीड्स वाली दुकानें ही खुली। साथ ही शनिवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण अधिकांश स्थानों में किराना की दुकानें भी बंद रहीं। लॉकडाउन के कारण लोग भी घरों से नहीं निकले।

जो लोग अनावश्यक रूप से घरों से निकल भी रहे थे, पुलिस उन्हें रोककर पूछताछ के बाद वापस भेज रही थी। शराब की दुकान खोलने को लेकर व्यापारियों में तरह-तरह की चर्चाएं रही।

अधिकांश व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन को लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करना चाहिए। साथ ही कई व्यापारियों ने लॉकडाउन को आगे भी बरकरार रखने की वकालत की है।

इधर लॉक डाउन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्त दिखा। दौरान जगह जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस गाड़ियों को रोककर उनसे पूछताछ कर रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें