Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़lockdown has been imposed in kashipur city in udham singh nagar district as covid 19 rise due to corona virus pandemic in uttarakhand

कोरोना: उत्तराखंड के इस शहर में लॉकडाउन लागू, जानें कब तक रहेगा बंद 

नगर क्षेत्र में कोरोना के 46 मरीज मिलने से प्रशासन मे हड़कंप मच गया है। गुरुवार दिन 2 बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। लोगों ने दोपहर 1:00 बजे तक जरूरत के सामान खरीदें...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, जसपुर, Thu, 23 July 2020 05:43 PM
share Share
Follow Us on

नगर क्षेत्र में कोरोना के 46 मरीज मिलने से प्रशासन मे हड़कंप मच गया है। गुरुवार दिन 2 बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। लोगों ने दोपहर 1:00 बजे तक जरूरत के सामान खरीदें 2:00 बजने से पहले ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी

बता दें कि बुधवार को मोहल्ला नई बस्ती समेत शहर के विभिन्न मोहल्लों में करीब 40 कोरोना पॉजिटिव मिले थे ।इसके चलते प्रशासन के हाथ पांव फूल गए ।

बुधवार देर रात को डीएम के निर्देश पर एसडीएम सुंदर सिंह ने गुरुवार दोपहर 2 बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन करने के आदेश करि कर दिए।

 गुरुवार को इस क्रम में लोगों ने बाजार से अपनी जरूरत के सामान खरीदें 1:00 बजे के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी शुरू कर दी 2:00 बजे तक पूरा बाजार बंद हो चुका था केवल मेडिकल स्टोर खुले हुए थे। एकदम सुंदर सिंह ने बताया कि

इस दौरान मेडिकल सेवा, सरकारी अस्पताल, सीएमओ द्वारा पंजीकृत मेडिकल स्टोर,खुलेंगे। सरकारी दफ्तर खुलेंगे,लेकिन आम आदमी का प्रवेश वर्जित रहेगा।

बैंक सुबह 8बजे से 12 बजे तक खुलेंगे। दूध फल सब्जी गैस की आपूर्ति घर-घर होगी ।इसके अलावा बिजली पानी सफाई स्वास्थ्य सेवा आपूर्ति कर्मियों को आने जाने की छूट होगी। अधिशासी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराएंगे। नगरपालिका शहर को सेनेटाइज करेगी।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं अन्य मोहल्लों में  सैंपल लिये । कोतवाल नंदा बल्लभ भट्ट ने बताया कि पूर्ण लॉकडाउन के दौरान कोई व्यक्ति सड़क पर बेवजह घूमता दिखाई दिया गया किसने दुकान खोलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें