कोरोना इफेक्ट: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कॉलेज शिक्षकों को लाइव वीडियो अनिवार्य
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इस बार कॉलेज शिक्षकों को लाइव वीडियो का ही प्रयोग करना होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन पढ़ाई का मकसद शिक्षक व छात्रों के बीच संवाद स्थापित हुए बिना पूरा नहीं...
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इस बार कॉलेज शिक्षकों को लाइव वीडियो का ही प्रयोग करना होगा। उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन पढ़ाई का मकसद शिक्षक व छात्रों के बीच संवाद स्थापित हुए बिना पूरा नहीं होता। पिछली बार कई जगह ऑनलाइन पढ़ाई वाट्सएप पर नोट्स भेजने तक सीमित रही थी।
प्रदेश सरकार ने एक सितंबर से सभी कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने को कहा है।
इधर, उच्च शिक्षा निदेशालय ने भी सभी कॉलेजों को इस क्रम में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। संयुक्त निदेशक डॉ.पीके पाठक के मुताबिक, प्राचार्यों को कहा है कि शिक्षकों को लाइव वीडियो के जरिए ही पढ़ाई कराने को कहें। उन्होंने बताया-लाइव वीडियो में शिक्षक, छात्रों से संवाद भी कर सकेंगे। इस बार विभाग ऑनलाइन पढ़ाई की निगरानी भी तेज करने जा रहा है। इसके लिए कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई का डाटा सुरक्षित रखने को कहा गया है। हर कॉलेज को जरूरी सूचनाओं के लिए अपनी वेबसाइट को अपडेट रखने को कहा गया है।
परीक्षाओं का भविष्य केंद्र की गाइडलाइन पर निर्भर
उत्तराखंड में विश्वविद्यालयी परीक्षाओं का भविष्य केंद्र सरकार की गाइडलाइन पर निर्भर हो गया है। प्रमुख सचिव आनंदवर्द्धन के मुताबिक इस महीने के अंत में केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन प्रस्तावित है। कॉलेज खोलने या परीक्षा पर फैसला इसके बाद ही हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।