Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Lathicharge by police in HNB Garhwal university students union election

श्रीनगर में छात्र संघ चुनाव के दौरान पथराव, पुलिस ने हुड़दंगियों पर भांजी लाठियां

एचएनबी गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में शुक्रवार सायं को मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद पर रूझान आते ही छात्र गुटों में तनाव पैदा हो गया। छात्र गुटों के बीच नारेबाजी के दौरान भीड़ की ओर से पथराव होने से...

लाइव हिन्दुस्तान टीम श्रीनगरFri, 1 Sep 2017 10:45 PM
share Share
Follow Us on

एचएनबी गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में शुक्रवार सायं को मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद पर रूझान आते ही छात्र गुटों में तनाव पैदा हो गया। छात्र गुटों के बीच नारेबाजी के दौरान भीड़ की ओर से पथराव होने से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। जिसके चलते पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। छात्रों की भीड़ बेकाबू होने व पुलिस की लाठियों से एबीवीपी के गढ़वाल संयोजक व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनीत पोश्ती भी सहित कई छात्र चोटिल हो गए। इस दौरान एक महिला कांस्टेबल के सिर में भी पत्थर लग गया। 

शुक्रवार को मतगणना के दौरान विवि गेट पर भारी संख्या में छात्र जमा हो गए। स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी भारी संख्या में तैनात था। इस बीच विवि गेट पर छात्रों की आपस में भिडंत हो गई। इससे पहले की स्थिति नाजुक होती। पुलिस ने लाठी बरसा कर छात्रों को एनएच की ओर खदेड़ दिया। इस दौरान मची अफरा-तफरी में राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थिति को देखते हुए पुलिस को ट्रैफिक को भी रोकना पड़ा। जिससे जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने पर भड़के छात्रों ने पुलिस पर भी पथराव किया। मौके पर एसडीएम एमडी जोशी, तहसीलदार सुनील राज, कोतवाल  एनएस बिष्ट, एसएसआई जितेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में पीएसी एवं पुलिस के जवान मौजूद रहे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें