Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़labour dies while demolishing house of sachin tendulkar friend house

सचिन के दोस्त की कोठी में दबकर एक मजदूर की मौत

लंढौर छावनी स्थित महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के मित्र संजय नारंग की डहेलिया बैंक भवन के ध्वस्तीकरण के कार्य के दौरान एक मजदूर की मलवे में दबने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व शव को...

हिंदुस्तान टीम Sat, 7 July 2018 06:04 PM
share Share

लंढौर छावनी स्थित महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के मित्र संजय नारंग की डहेलिया बैंक भवन के ध्वस्तीकरण के कार्य के दौरान एक मजदूर की मलवे में दबने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भरा व शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि लंढौर छावनी स्थित संजय नारंग के भवन का ध्वस्तीकरण सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर छावनी परिषद करवा रहा है जिसका ठेका छावनी परिषद ने एक ठेकेदार को दिया है। मजदूर भवन के विंग नंबर 2 का ध्वस्तीकरण कर रहे थे लेकिन कार्य करते हुए लगभग एक बजे दोपहर को एक मजदूर भवन की एक दीवार का बड़ा हिस्सा गिरने से मजदूर दब गया। जिसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसआई महिपाल सिंह रावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डहेलिया बैंक में भवन ध्वस्तीकरण के चलते एक मजदूर दब गया। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा व पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक का नाम असलम पुत्र हसमुद्दीन 37 वर्ष है जो तोफखाना बाजार मेरठ का रहने वाला है। वहीं छावनी परिषद के अवर अभियंता प्रेम सिहं रावत ने बताया कि छावनी परिषद संजय नारंग के भवन का सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर ध्वस्तीकरण चल रहा है जिसके तहत काम करते हुए भवन का एक हिस्सा गिर गया जिसमें दबाने से एक मजदूर की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें