Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़kendriya vidyalaya and navodaya schools excell in cbse board matriculation examination result in dehradun region

CBSE RESULT: केवी व नवोदय विद्यालयों का दबदबा कायम, निजी स्कूल पीछे 

सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का परिणाम निजी स्कूलों की अपेक्षा बेहतर रहा है। बारहवीं के बाद दसवीं के परिणाम में भी केवी सबसे आगे रहे...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Wed, 15 July 2020 11:42 AM
share Share

सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का परिणाम निजी स्कूलों की अपेक्षा बेहतर रहा है। बारहवीं के बाद दसवीं के परिणाम में भी केवी सबसे आगे रहे हैं। 

दसवीं कक्षा में सबसे ज्यादा निजी स्कूलों के 71 हजार 147 में से 70 हजार 777 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 63 हजार 90 छात्र पास हुए हैं। 7290 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है व 426 छात्र फेल हुए हैं।

नवोदय विद्यालयों के 1237 में से 1236 छात्रों ने परीक्षा दी, इनमें 1223 छात्र पास हुए हैं,13 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। केंद्रीय विद्यालयों में 3458 में से 3448 छात्रों ने परीक्षा दी थी,इनमें से 3433 छात्र पास हैं व 15 की कंपार्टमेंट आई है।

केवी नवोदय में कोई छात्र फेल नहीं हुआ है। सरकारी स्कूलों के 2375 में से 2369 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2248 छात्र पास हैं व 120 की कंपार्टमेंट आई है। केवल एक छात्र फेल है। 

यह भी पढ़ें : CBSE RESULT: केंद्रीय विद्यालयों में 43 में 39 स्कूलों का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत

पासिंग प्रतिशत 
केंद्रीय विद्यालय - 99.56
नवोदय विद्यालय - 98.94
सरकारी स्कूल - 94.89
निजी स्कूल - 89.09

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें