Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath Thirteen days of snowfall in the journey of 15 way being cut through ice

केदारनाथ: 15 की यात्रा में तेरह दिन बर्फबारी, बर्फ काट बन रहा रास्ता

केदारनाथ में तैनात पुलिस कर्मियों ने मौसम की परवाह किए बिना बर्फ हटाकर टैंटों को टूटने से बचाया। केदारनाथ के कपाट 22 अप्रैल को खुले थे।

Swati Kumari संवाददाता, रुद्रप्रयागTue, 9 May 2023 09:33 PM
share Share

केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। धाम के कपाट खुले 15 दिन हो चुके हैं। इनमें केवल दो दिन ऐसे रहे, जब बर्फबारी नहीं हुई। मंगलवार शाम भी केदारनाथ में बर्फबारी हुई। जबकि, सोमवार देर रात लगातार तीन घंटे तक धाम में बर्फबारी हुई। इस दौरान यात्रियों के टेंटों में आधा फीट तक बर्फ जम गई। केदारनाथ में तैनात पुलिस कर्मियों ने मौसम की परवाह किए बिना बर्फ हटाकर टैंटों को टूटने से बचाया। केदारनाथ के कपाट 22 अप्रैल को खुले थे। तब से मंगलवार तक केवल दो दिन ऐसे रहे, जब धाम में बर्फबारी नहीं हुई।

तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि, केदारनाथ धाम में कब बर्फबारी हो जाए, कहा नहीं जा सकता है। लेकिन मई माह में लगातार बर्फबारी, कम ही देखी गई है। धाम में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस और बीकेटीसी ने मंदिर परिसर के साथ ही अन्य कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है।

सोनप्रयाग में 5 हजार यात्री रोके
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में खराब मौसम और बर्फबारी के चलते मंगलवार को सोनप्रयाग से दोपहर 1 बजे बाद तीर्थयात्रियों को केदारनाथ नहीं भेजा गया। करीब 5 हजार यात्री सोनप्रयाग में रोके गए।  

हेमकुंड के लिए पहला जत्था 17 को रवाना होगा 
हेमकुंड साहिब के लिए यात्रियों का का पहला जत्था ऋषिकेश से 17 मई को रवाना होगा। श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर यह जानकारी दी। हेमकुंड के कपाट 20 मई को खुलेंगे। 
 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें