Weather: केदारनाथ में बर्फबारी तो मुनस्यारी में जारी शीतलहर
केदारनाथ धाम ने मंगलवार तड़के बर्फबारी की चादर ओढ़ ली। हालांकि, धाम में यह सीजन तीसरी बर्फबारी थी। लेकिन मंदिर और आसपास के क्षेत्र में इस सीजन में पहली बार बर्फ जमीं। बर्फबारी से धाम का न्यूनतम...
केदारनाथ धाम ने मंगलवार तड़के बर्फबारी की चादर ओढ़ ली। हालांकि, धाम में यह सीजन तीसरी बर्फबारी थी। लेकिन मंदिर और आसपास के क्षेत्र में इस सीजन में पहली बार बर्फ जमीं।
बर्फबारी से धाम का न्यूनतम तापमान माइनस दस डिग्री पर पहुंच गया केदारनाथ में सोमवार शाम छह बजे शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा।
सुबह तक धाम में चारों ओर दो इंच तक बर्फ जम गई। धाम में पुनर्निर्माण कार्य कर रही वुडस्टोन कंपनी के मनोज सेमवाल ने बताया कि मद्महेश्वर और तुंगनाथ की पहाड़ियों में भी बर्फबारी हुई है।
मंगलवार को धाम में पहुंचे यात्रियों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया और फोटोग्राफी भी। सेमवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह धाम में अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री दर्ज किया गया।
मुनस्यारी में सर्दी ने पांच साल का रिकार्ड तोड़ा
पिथौरागढ़। मुनस्यारी में नवंबर माह में पड़ने वाली ठंड का पिछले पांच सालों का रिकार्ड टूट गया है। इस बार 15 दिन पहले ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पिछले पांच सालों में यह पहला मौका है जब नवबंर के शुरुआती हफ्ते में तापमान 4 डिग्री पहुंचा है।
2016 8
2017 7
2018 9
2019 8
2020 4
इस बार मौसम में शुष्कता अधिक है। जिस कारण न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है। कल यानि बुधवार से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी थम जाएगी। अगले 10 दिनों तक मौसम साफ रहेगा। फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है।
विक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विभाग, देहरादून
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।