Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़kedarnath season first snowfall char dham yatra 2020 snowfall in higher reaches uttarakhand gangotri dham yamunotri dham badrinath dham

केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, श्रद्धालुओं ने जमकर उठाया लुत्फ

गुरुवार को सुबह से ही केदारनाथ धाम में मौसम खराब रहा। कुछ ही देर बाद आसमान में घने बादल छा गए और फुहारों के साथ बर्फबारी शुरू हुई। साथ ही हल्की बारिश भी हुई। जिससे केदारनाथ में मौसम ठंडा हो गया है।...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, रुद्रप्रयाग , Thu, 22 Oct 2020 06:25 PM
share Share

गुरुवार को सुबह से ही केदारनाथ धाम में मौसम खराब रहा। कुछ ही देर बाद आसमान में घने बादल छा गए और फुहारों के साथ बर्फबारी शुरू हुई। साथ ही हल्की बारिश भी हुई। जिससे केदारनाथ में मौसम ठंडा हो गया है। इधर केदारनाथ में रहने वाले लोगों को सीजन की पहली बर्फबारी का लुत्फ लेने का अवसर मिला।

केदारनाथ धाम में गुरुवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। धाम के साथ ही वासुकीताल व दुग्ध गंगा की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हुई। जबकि पूर्वान्ह 11 बजे से केदारनाथ में भी बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी, जो लगभग तीन घंटे तक होती रही। शीतकाल की पहली बर्फबारी का धाम में मौजूद श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद लिया।

बर्फबारी से केदारपुरी समेत पड़ावों पर ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का पुनर्निर्माण कार्य कर रही वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि तीन घंटे तक रूक-रूककर हल्की व तेज बर्फबारी होती रही। लेकिन अभी बर्फ कहीं भी जम नहीं पाई।जबकि केदारपुरी के चारों तरफ ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फ जमी हुई है, जिससे शीतलहर चलने लगी और ठिठुरन बढ़ गई है।

उन्होंने बताया कि केदारनाथ में अधिकतम तापमान 8 और न्यूनतम माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के ऊपरी क्षेत्रों में भी सीजन का पहला हिमपात हुआ है। खराब मौसम के कारण पड़ावों पर भी ठंड बढ़ गई है। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें