केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी, बारिश से आफत; 6 घायल
केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत उत्तराखंड में पहाड़ों पर सोमवार कोबर्फबारी हुई है। जबकि, मैदानी इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हल्द्वानी में अंधड़ से आफत मची।
केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत उत्तराखंड में पहाड़ों पर सोमवार कोबर्फबारी हुई है। जबकि, मैदानी इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हल्द्वानी समेत अन्य मैदानी इलाकों में अंधड़ से आफत मची। अंधड़ से टूटे टीन शेड की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए, जबकि पेड़ के टूटने की वजह से एक बुजुर्ग भी घायल हुए हैं।
उत्तराखंड में पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में अचानक से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने ठंड बढ़ा दी। सोमवार को अचानक बिगड़े मौसम ने तराई-भाबर में जमकर आफत मचाई। दिन में 12:30 पर ही अंधेरा छा गया और मूसलाधार बारिश से फसल को भारी नुकसान हुआ है।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी के वनभूलपुरा में अंधड़ से टूटे टीन शेड की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। जबकि, काठगोदाम में पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग घायल हो गया जिन्हें बमुश्किल बचाया जा सका।
गढ़वाल में चारधाम समेत ऊंची पहाड़ियों पर सोमवार को हिमपात हुआ। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों में बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। केदारनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई। केदारनाथ में करीब तीन इंच बर्फ गिरी। बेस कैंप से लेकर केदारनाथ मंदिर तक यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों नंदा देवी, राजरंभा, हसंलिंग, छिपलाकेदार, पंचाचूली, लास्पा, नागनीधूरा, दुग्तू, दांतू, फिलम, नागलिंग में बर्फबारी हुई। जबकि गंगोलीहाट, चल्थी, बस्तिया, टनकपुर, चम्पावत, लोहाघाट और देवीधुरा में बारिश हुई। बेमौसमी बारिश और तेज हवाओं से धान और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश से जहां प्याज, पालक, लाई, मेथी, लहसुन, राई आदि सब्जियों को फायदा होगा।
दिन में जलानी पड़ी हेडलाइट: हल्द्वानी में 18 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलीं हवाओं और तेज बारिश ने देर शाम आठ बजे तक जनजीवन की गति रोक दी। इससे पहले दिन में ही लोगों को अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलानी पड़ी। पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ़ आरके सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आया है। तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। संबंधित खबर P06
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी जिलों में बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है। 18 से मौसम शुष्क रहेगा।
उच्च हिमालय में बर्फबारी, घाटियों में बारिश
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालयी गांवों में बर्फबारी और घाटी वाले क्षेत्रों में बारिश हुई है। इस कारण जनपद भर में ठंड ने तेजी पकड़नी शुरू कर दी है। मुनस्यारी में बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 4 पिथौरागढ़ में 10 डिग्री पहुंच गया है। ठंडी हवाओं की सक्रियता से भी लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
सोमवार को सुबह हल्की धूप थी। बाद में आसमान में बादल छा गए। बादलों की तेज गरज चमक के बीच जनपद के कई हिस्सों में बारिश हुई। मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्र नंदा देवी, राजरंभा, हसंलिंग, छिपलाकेदार, पंचाचूली, लास्पा, नागनीधूरा धारचूला के दारमा के दुग्तू, दांतू , फिलम, नागलिंग के साथ कई गांवों में भी बर्फबारी हुई।
इससे वहां न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री तक पहुंच गया है। जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश शुरू हुई। तेज हवाओं के कारण भी लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ज्योलिंगकांग में दूसरे दिन भी बर्फबारी
धारचूला। आदि कैलाश पर्वत के ज्योलिंगकांग (14500 फीट) में एक फ ीट से ज्यादा बर्फ पड़ी है। कुटी निवासी बबीता कुटियाल ने बताया की व्यास घाटी के सात गांवों, दारमा घाटी में प्रसिद्ध पंचाचुली और वहां के 14 गांव में दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के कारण ठंड भी काफी हो रही है। सोमवार सुबह भूकंप के झटके और तेज बारिश से भी निचले क्षेत्रों में मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
गंगोलीहाट में भारी बारिश
गंगोलीहाट। दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से ठंड बढ़ने से ठिठुरन महसूस हुई। भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए लोग जहां थे वहीं रुकने को मजबूर हुए। कई ने छाता खरीदकर गंतव्य को प्रस्थान किया।
खेतों में काम कर रही महिलाएं बेमौसम बरसात से परेशान दिखी। बारिश के बाद नगर में बिजली भी दो घंटे तक गुल रही । बारिश की वजह से दशाईथल में सोमवार रात्रि की रामलीला को मैदान में पानी जमा होने से रद्द किया गया है।
चम्पावत में बारिश से ठंड
चम्पावत। बारिश से ठंड में इजाफा हो गया। सोमवार तड़के से हल्के बादल छाए रहे,10 बजे बाद धूप खिली। फिर दोपहर दो बजे फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया। तेज गरज चमक के साथ हुई बारिश से तापमान काफी गिर गया।
इधर डीएचओ टीएन पांडेय ने बताया कि बारिश होने से प्याज, पालक, लाई, मेथी, लहसुन, राई को फायदा पहुंचा। चल्थी में 12.5 एमएम, टनकपुर में 2.5, चम्पावत में सात, लोहाघाट में 8.5 और देवीधुरा में एक एमएम बारिश हुई।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी जिलों में बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है। 18 से मौसम शुष्क रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।