Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath and Badrinath receives first snowfall of this season

Uttarakhand Snowfall 2019: केदारनाथ और बदरीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी

केदारनाथ और बदरीनाथ में सोमवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी और बारिश से यहां तापमान में गिरावट आने लगी है। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद यहां मौसम में भी बदलाव आने...

Shivendra Singh हमारे संवाददाता, रुद्रप्रयाग चमोली।Thu, 28 Nov 2019 05:19 PM
share Share

केदारनाथ और बदरीनाथ में सोमवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी और बारिश से यहां तापमान में गिरावट आने लगी है।

भगवान केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद यहां मौसम में भी बदलाव आने लगा है। सुबह कुछ समय मौसम साफ रहा और दोपहर बाद से यहां हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। वुड स्टोन कंपनी के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि केदारनाथ में रविवार और सोमवार को हल्की बर्फबारी हुई। सोमवार को केदारनाथ में अधिकतम तापमान 8 डिग्री और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री दर्ज किया गया।

उधर बदरीनाथ क्षेत्र की पहाड़ियां बर्फ की हल्की सफेद चादर से ढक गईं हैं। पहाड़ी में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पूरी बदरीपुरी शीतलहर की चपेट में आ गई है। ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होने के बाद जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली आदि कस्बों में भी हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें