कैंची धाम स्थापना दिवस : दो साल बाद उमड़ा भक्तों का हुजूम, दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
कैंची धाम का स्थापना दिवस धूमधाम से बनाया गय।दो साल बाद 15 जून को भक्तों हुजूम उमड़ा। मेले के लिए यातायात डायवर्ट है। बुधवार को शुरू मेले में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने धाम के दर्शन किए।
ऐतिहासिक नीब करौली महाराज के स्थापना दिवस पर बुधवार को दो साल बाद भक्तों का तांता लग गया। 58 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। रात 12 बजे बाद धीरे-धीरे भक्त मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े होने लगे। सुबह 3 बजे तक 1 किमी लंबी लाइन लग गई।
सुबह 6 बजकर 10 मिनट में आरती के बाद बाबा को भोग लगाकर मालपुए का प्रसाद वितरण किया गया। पुलिस प्रसाशन श्रद्धालुओं को लाइन से दर्शन करता रहा। धाम के आस पास वाहनों की आवाजाही बन्द रही। भीमताल से कैंची धाम खैरना से कैंची धाम तक सड़कों के किनारे भक्त स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को शरबत प्रसाद की सेवा देते रहे।
वहीं पुलिस कंट्रोल रूम लगातार भक्तों को दर्शन करने को दिशा निर्देश देता रहा। पुलिस अराजकतत्वों पर नजर बनाती रही। सुबह 7 बजे तक 25 हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने पहुंच गए। दोपहर 1 बजे तक 1 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए।
मिर्गी आने से बेहोश हुआ श्रद्धालु
मंदिर में दर्शन करने आया कोटद्वार का श्रद्धालु सत्येंद्र बेहोश होकर गिर गया। आनन फानन में उठाकर डॉक्टरों को दिखाया गया। कंट्रोल रूम में डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद यक्ति को घर भेजा। डॉ. योगेश ने बताया कि चक्कर आने संबंधित शाम तक 50 से अधिक श्रद्धालु आए। सभी को दवा देकर धूप से बचने को कहा गया।
मंदिर द्वार पर रहा जीरो जोन
मंदिर परिसर के आस पास पुलिस मुस्तैद रही। जीरो ज़ोन होने से वाहन गेट तक नही आ पाए। अराजकतत्वों पर पुलिस की नजर रही। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया शांति पूर्वक मेला हो इसके लिए पुलिस जगह जगह मुस्तैद रही। श्रद्धालुओं को लाइन से दर्शन कर प्रसाद लेने भेजा गया।
कंट्रोल रूम पुलिस ने खोए लोगों को परिवार स्व मिलाया
प्रयागराज के रोहित मंदिर में कहीं खो गए, जिस पर कंट्रोल रूम पुलिस ने परिवार को मिलाया। चन्दन सिंह अधिकारी का खोया बैग दिलाया। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की मदद के लिए कंट्रोल रूम एक्टिव रहा।
अमेरिका से आए एल एक्स ने भी किए बाबा के दर्शन
देश विदेश से आए भक्तों ने भी नीब करौली महाराज के दर्शन किए। अमेरिका से आए एल एक्स ने महाराज के दर्शन कर कहा कि महाराज की कृपा से भारत आने का मौका मिला। उत्तराखंड देवो की नगरी है। दुनिया मे कहि भगवान है तो वो उत्तराखण्ड में है। और कैंची धाम में नीब करौली महाराज की कृपा से हर वर्ष आते हैं। यहां आकर स्वर्ग में आये सा लगता है।
शिप्रा नदी में श्रद्धलुओं को गर्मी से मिली राहत
तराई क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओ ने दर्शन करने के बाद शिप्रा नदी में जाकर राहत की सांस ली। जिससे नदी में पानी में लुत्फ उठाते रहे। साथ ही नदी में परिवार के साथ सैल्फी लेकर यादे संजोते रहे।
जूते के स्टॉलों में भक्त सेवा देते रहे
सुबह से शाम तक भक्त श्रद्धालुओं के सेवा के लिए जूते के स्टॉक पर सेवा देते रहे। टोकन देकर जूते जमा किये गए। श्रद्धालु मुख्य द्वार से प्रसाद लेकर दूसरे द्वारज़ से बाहर आते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।