कैंची धाम: दिल्ली-एनसीआर, UP पर्यटकों के लिए यह है सख्त हिदायत, किया यह काम तो दर्शन को नहीं बनेगी बात
दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट आया है। इस आस्था के केंद्र पर पर्यटकों का सख्त हिदायत दी जाती है कि इस धाम में यह काम भूलकर भी न करें।
दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित पड़ोसी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट आया है। इस आस्था के केंद्र पर पर्यटकों का सख्त हिदायत दी जाती है कि इस धाम में यह काम भूलकर भी न करें। दर्शन को नए नियम बनाए गए हैं। पर्यटकों द्वारा ऐसा काम करने पर उनकी परेशानी बढ़ सकती है। इसके लिए कारगर प्लान बनाया गया है।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम मंदिर के लिए अपडेट आया है। में फोटो खींचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं का जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन की ओर यह निर्णय मंदिर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है।
आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट ने मंदिर समिति के साथ धाम का निरीक्षण किया। बढ़ती जाम की समस्या पर और उसके समाधान पर चर्चा की। अस्थाई पार्किंग के लिए भवाली में स्थान चिह्नित किए गए। साथ ही कैंची धाम में दर्शन करने के दौरान पुल पर खड़े होकर फोटो खींचने पर प्रतिबंध लगाया गया।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कैंची धाम में हर दिन भीड़ बढ़ रही है। भक्तों को दर्शन करने में परेशानी न हो, इसके लिए भवाली में पार्किंग को तीन स्थान चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भीड़ बढ़ने की स्थिति में रामलीला मैदान, सेनिटोरियम भवाली गांव की सड़क, पेट्रोल पंप के पास पार्किंग में वाहन खड़े कर शटल सेवा से श्रद्धालुओं को कैंची धाम भेजा जाएगा।
मंदिर स्थित पुल पर खड़े होकर फोटो खींचने पर रोक लगाई जाएगी। शिप्रा नदी में जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। नदी में जाने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। सभी जगह प्रतिबंध के लिए बोर्ड लगा दिए गए हैं। कैंची धाम मंदिर समिति के प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि वीकेंड में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।
मंदिर में रस्सी लगाकर दर्शन कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में फोटो लेना मना होगा। फोटो खींचने के कारण बाकी श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
शटल का किराया 30 रुपये होगा
भवाली से कैंची मंदिर तक टैक्सी किराया 30 रुपये है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नीरज सिंह अधिकारी ने बताया कि अस्थाई पार्किंग से शटल सेवा चलाने के लिए पुलिस प्रशासन से वार्ता की गई है। यूनियन की ओर से नंबर के आधार पर टैक्सियां शटल सेवा में लगाई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।