Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़joshimath nagar pallika cleans auli after Gupta brothers sons marriage held in chamoli district of uttarakhand

VIDEO: ‘औली’ हो गई पूरी तरह साफ, जानिए क्यों हुई थी गंदी

औली में गुप्ता बन्धुओं के बेटों के विवाह संपन्न होने के बाद जोशीमठ नगर पालिका ने औली में साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया है। बुधवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के नेतृत्व में निगरानी दल के आला...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, जोशीमठ Thu, 4 July 2019 06:11 PM
share Share

औली में गुप्ता बन्धुओं के बेटों के विवाह संपन्न होने के बाद जोशीमठ नगर पालिका ने औली में साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया है। बुधवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के नेतृत्व में निगरानी दल के आला अधिकारियों ने औली में विवाह समारोह के सभी आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। विवाह समारोह के दौरान फैली गन्दगी व कूड़ा करकट को नगर पालिका द्वारा पूरी तरह से साफ किए जाने पर जिलाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त की।डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बुधवार को निगरानी टीम के अधिकारियों के साथ औली में विवाह समारोह के आयोजन हेतु उपयोग में लाए गए सभी स्थलों का निरीक्षण किया। औली में क्लीफ्टॉप होटल, हैलीपैड के आसपास टैंट कॉलोनी में बनाए गए सोकपिट, मजदूरों के लिए बनाए गए अस्थाई शौचालय,औली में विभिन्न स्थलों पर की गई साफ-सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि औली में विवाह समारोह से पहले और बाद की स्थिति का गहनता के साथ आंकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी रिपोर्ट  उच्च न्यायालय को भेजी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विवाह समारोह के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं पर निगरानी के लिए सौंपे गए दायित्वों की फाइनल रिपोर्ट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता, ईई जल संस्थान प्रवीन कुमार सैनी, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, उप वन संरक्षक टीएस साही, ईओ नगर पालिक एसपी नौटियाल, इवेन्ट मैनेजमेंन्ट कंपनी के मैनेजर सहित निगरानी टीम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।  हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिलाधिकारी ने औली में विवाह समारोह के आयोजन को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की निरन्तर मॉनिटरिंग के लिए प्रशासन के आला अधिकारियों की निगरानी टीम गठित की थी।  निगरानी टीम ने 18 से 22 जून तक विवाह समारोह की प्रत्येक गतिविधि तथा विवाह संपन्न होने के बाद 28 जून व 03 जुलाई को औली का स्थलीय निरीक्षण कर मौजूदा परिस्थितियों का जायजा लिया।  
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें