Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़jim corbet park night stay closed due to monsoon will start again 15 november

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला सहित सभी जोन में पर्यटक अब नहीं कर सकेंगे रात्रि विश्राम, मानसून के बाद 15 नवंबर से शुरू होगा नाइट स्टे

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन सहित सभी जोन में पर्यटकाें के लिए 14 जून से रात्रि विश्राम पर मानसून की वजह से रोक लगा दी गई है। मानसून के बाद पर्यटक 15 नवंबर से रात्रि विश्राम कर सकेंगे।

Himanshu Kumar Lall रामनगर, संवाददाता, Tue, 14 June 2022 06:54 PM
share Share

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला समेत विभिन्न जोनों में आज 14 जून से रात्रि विश्राम व्यवस्था बंद हो गई है। अब मानसून के बाद 15 नवंबर से ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था शुरू होगी। मंगलवार को पार्क के उप निदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि कॉर्बेट पार्क हर साल 15 जून को रात्रि विश्राम के लिए बंद हो जाता है। 30 जून को बिजरानी जोन भी बंद हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि 2021-22 में दो लाख 77 हजार तीन सौ 89 पर्यटकों ने पार्क की सैर की है। जबकि 2020-21 में दो लाख 04 हजार 96 पर्यटक पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस बार पार्क को रिकॉर्ड 1059 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। अब कॉर्बेट में रात्रि विश्राम की सुविधा 15 नवंबर से ही उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि बरसात में ढेला व झिरना जोन खुले रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें