Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Janta express Upasana Express ujjaini express trains started on march 02 from dehadun up bihar

यात्रीगण कृपया ध्यान दें:दून से जनता-उपासना एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों का संचालन शुरू, जानें टाइमिंग

देहरादून दून-उज्जैन के बीच उज्जैनी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। यह ट्रेन कोहरे के कारण सवा दो माह से बंद थी। बुधवार से उपासना, जनता एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेनें चलने से यात्रियों को...

Himanshu Kumar Lall कार्यालय संवाददाता, देहरादून , Wed, 2 March 2022 11:22 AM
share Share
Follow Us on

देहरादून दून-उज्जैन के बीच उज्जैनी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया। यह ट्रेन कोहरे के कारण सवा दो माह से बंद थी। बुधवार से उपासना, जनता एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेनें चलने से यात्रियों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी। दून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि उज्जैनी एक्सप्रेस मंगलवार और बुधवार को दून से जाती है।

रविवार-सोमवार को उज्जैन से दून आती है। मंगलवार को यह ट्रेन सुबह 05:50 बजे उज्जैन रवाना हुई। दून-वाराणसी के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक और दून-हावड़ा के बीच चलने वाली उपासना एक्सप्रेस 21 दिसंबर से एक मार्च तक रद रही। अब दोनों ट्रेनों का संचालन बुधवार से होगा। होली से पहले ट्रेनें चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें