Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़janta express and ujjain express trains to be cancelled due to fog from dehradun railway station

परेशानी: जनता, उज्जैन एक्सप्रेस मार्च तक रहेंगी रद

कोहरे के कारण दो माह से रद चल रही जनता और उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन अभी शुरू नहीं हो पाएगा। रेलवे ने दोनों ट्रेनों के निरस्तीकरण का समय और बढ़ा दिया है। ट्रेनों का संचालन मार्च अंतिम सप्ताह से शुरू...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Thu, 14 Feb 2019 12:20 PM
share Share
Follow Us on

कोहरे के कारण दो माह से रद चल रही जनता और उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन अभी शुरू नहीं हो पाएगा। रेलवे ने दोनों ट्रेनों के निरस्तीकरण का समय और बढ़ा दिया है। ट्रेनों का संचालन मार्च अंतिम सप्ताह से शुरू होगा। इससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।  देहरादून से वाराणसी जाने और वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस 13 दिसंबर और उज्जैन से देहरादून और देहरादून से उज्जैन जाने वाली उज्जैन एक्सप्रेस 18 दिसंबर से रद चल रही हैं। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण रेलवे ने यह ट्रेनें रद की थी। जनता एक्सप्रेस ने 15 और उज्जैन ने 13 फरवरी से शुरू होना था, लेकिन अब रेलवे ने दोनों ट्रेनों के निरस्तीकरण का समय बढ़ा दिया है। देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि वाराणसी से देहरादून आने वाली जनता एक्सप्रेस 31 मार्च और देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस एक अप्रैल तक रद रहेगी। देहरादून से उज्जैन जाने वाली उज्जैन एक्सप्रेस 27 मार्च और उज्जैन से देहरादून आने वाली उज्जैन एक्सप्रेस 29 मार्च तक रद रहेंगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें