बालबिरनी के नाबाद शतक से जीता आयरलैंड
एंड्रू बालबिरनी के नाबाद 145 रनों की पारी के दम पर आयरलैंड ने तीसरे एक दिवसीय मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ आयरलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। एंड्रू...
एंड्रू बालबिरनी के नाबाद 145 रनों की पारी के दम पर आयरलैंड ने तीसरे एक दिवसीय मैच में अफगानिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ आयरलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। एंड्रू को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नजीबुल्लाह जादरान के एक दिवसीय क्रिकेट में पहले शतक और कप्तान असगर अफगान की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड के सामने तीसरे एक दिवसीय मैच में 8 विकेट खोकर 256 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में आयरलैंड की शुरुआत भी खराब रही। 13 रन के स्कोर पर कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (03) को मुजीब ने आउट किया। पॉल स्टर्लिंग ने एंड्रू बालबिरनी के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पॉल स्टिर्लिंग (20) मिड ऑन पर असगर अफगान को कैच थमा बैठे। इसी ओवर सिमी सिंह का भी विकेट गिरा। 29 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही आयरलैंड की टीम को केविन ओ ब्रायन और एंड्रू बलबिरनी ने संभाला। चौथे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी कर दोनों ने स्कोर 73 रन तक पंहुचाया। शानदार रंग में दिख रहे केविन ओ ब्रायन 21 के निजी स्कोर पर शिनवारी की गेंद पर लगातार दूसरा छक्का लगाने के चक्कर मे मिड ऑन पर असगर अफगान को आसान कैच थमा बैठे।
एंड्रू और डॉकरेल की शतकीय साझेदारी से मिली जीत
73 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद संघर्ष कर रही आयरलैंड को एंड्रू बालबिरनी और जॉर्ज डॉकरेल ने संभाला। इस बीच एंड्रू ने 111 गेंद पर अपना तीसरा शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 130 गेंद में 100 रन की साझेदारी पूरी हुई। इसके बाद जॉर्ज डॉकरेल ने छक्का मारकर 75वीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 216 रन के कुल स्कोर पर दो गेंद बाद ही दोबारा आगे निकलकर छक्का मारने के चक्कर में डॉकरेल को 54 के निजी स्कोर पर मोहम्मद नबी की गेंद पर शहजाद ने स्टंप आउट कर दिया। इससे पहले दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 166 गेंद पर 143 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। इसके बाद एंड्रू ने एंडी मैकब्राइन के साथ 32 गेंद में 43 रन की साझेदारी कर 49वें ओवर में आयरलैंड को जीत दिला दी। एंड्रू ने 136 गेंद में 8 छक्के और 8 चौके लगाकर 145 रन बनाए।
नजीबुल्लाह का शतक गया बेकार
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मोहम्मद शहजाद और हजरतुल्लाह जजाई पारी की शुरुआत की। मगर मोहम्मद शहजाद (5) 12 रन पर टिम मुर्टघ की गेंद पर आउट हो गए। हजरतुल्लाह जजाई और कप्तान असगर अफगान ने टीम को संभालने की कोशिश की। 34 रन बनाकर जजाई आउट हुए। 74 रन पर 5 बल्लेबाज आउट होने से अफगानिस्तान की टीम संघर्ष करती नजर आ रही थी। ऐसे में कप्तान असगर अफगान का साथ नजीबुल्लाह जादरान ने दिया। दोनों संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाया। असगर ने 82 गेंद में 50 रन पूरे किए। जादरान ने 75 गेंद मे 50 रन बनाए। दोनों ने 146 गेंद मे 117 रन की साझेदारी कर स्कोर 191 रन तक पंहुचाया। इस स्कोर पर असगर 109 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नजीबुल्लाह ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना पहला शतक पूरा किया। नजीबुल्लाह 98 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 104 रन बनाकर नाबाद लौटे।
महंगे पड़े तीन जीवनदान
आयरलैंड की जीत मे एंड्रू बालबिरनी हीरो बने। एंड्रू ने 145 रन की नाबाद पारी खेली। मैच के दौरान एंड्रू ने अफगानिस्तान को मौके भी दिए। अफगानिस्तान के फील्डरों ने एंड्रू के 3 आसान कैच छोड़े। पहला कैच 51 के निजी स्कोर पर 28वें ओवर की अंतिम गेंद पर छोड़ा। 42.3 ओवर में 110 रन और 48.2 ओवर में 136 रन पर अफगानिस्तान के फील्डरों ने एंड्रू बालबिरनी के कैच छोड़े। वहीं 47.2 ओवर में नए बल्लेबाज एंडी मैकब्राइन का कैच कीपर छोड़ दिया। इन कैच छोड़ने के साथ ही अफगानिस्तान ने जीत के मौके भी गंवा दिये।
सात साल बाद नजीबुल्लाह के बल्ले से निकला पहला शतक
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान के लिए बहुत खास हो गया है। आयरलैंड के खिलाफ 52वें अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में नजीबुल्लाह ने अपना पहला शतक लगाया है। नजीबुल्लाह जादरान 20वें ओवर में मैदान पर उतरे और करीब 2 घंटा 10 मिनट का समय क्रीज पर बिताया और 104 रन बनाकर नाबाद लौटे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के 5 साल 8 महीने बाद 52वें मैच की 48वीं पारी में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाया। नजीबुल्लाह के दम पर ही अफगान टीम ढाई सौ के आंकड़े को पार कर सकी। खास बात यह है कि नजीबुल्लाह ने जुलाई 2012 में आयरलैंड के खिलाफ ही एक दिवसीय मैच से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इससे पहले नजीबुल्लाह का उच्चतम स्कोर 89 रन भी आयरलैंड के खिलाफ ही था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।