Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़instructions given to pace up renovation work in dehraudn railway station

रेलवे स्टेशन का काम तेजी से करने के निर्देश

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रशानिसक अधिकारी (निर्माण) अनिल कुमार लोहाटी ने देहरादून रेलवे स्टेशन के रिमॉडलिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सात फरवरी तक हर हाल में काम पूरा कर दिया जाएगा।...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Mon, 25 Nov 2019 01:46 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रशानिसक अधिकारी (निर्माण) अनिल कुमार लोहाटी ने देहरादून रेलवे स्टेशन के रिमॉडलिंग कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सात फरवरी तक हर हाल में काम पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद देहरादून-हरिद्वार के बीच 18 कोच की ट्रेनों की आवाजाही शुरू होगी। देहरादून रेलवे स्टेशन पर दस नंवबर से रिमॉडिंग कार्य चल रहा है। स्टेशन से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप है। रविवार को काम के निरीक्षण के लिए मुख्य प्रशानिसक अधिकारी (निर्माण) अनिल कुमार लोहाटी और एडीआरएम मुरादाबाद  मान सिंह मीना देहरादून पहुंचे।  अधिकारियों ने बारीकी से रिमॉडलिंग का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। लोहाटी ने कहा कि स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था, इसलिए अभी तक ब्रिटिशकाल की झलक दिखती थी, लेकिन रिमॉडलिंग के बाद भारतीय इंजीनियरिंग की झलक दिखेगी। स्टेशन पर प्लेटफार्मों की लंबाई कम थी, जिस कारण 13 से अधिक कोच की ट्रेन यहां नहीं आ पाती थी, लेकिन काम पूरा होने के बाद 18 कोच की ट्रेनें भी आएंगी। इस मौके पर मुख्य अभियंता एके झा, उप मुख्य अभियंता अतुल गुप्ता, स्टेशन निदेशक गणेश चंद ठाकुर, स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल, सीएमआई एसके अग्रवाल, विवेक घई, मुख्य अभियंता अजीत कुमार झा आदि मौजूद रहे। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें