मोटी कमाई के लालच में इंजीनियर ने गंवाए लाखों, साइबर ठगों ने वर्क फ्रॉम होम का दिया था झांसा
मैसेज के माध्यम से बात करने पर जालसाज ने बताया कि उसे गूगल मैपर प्रोफाइल्स को फॉलो करना होगा। जब टॉस्क पूरा किया तो उसके कोटक महिन्द्रा बैंक के खाते में 200 रुपये भेजे गये। जांच जारी है।
पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने कॉग्नीजेन्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 3.28 लाख की ठगी की। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर निवासी प्रदीप जोशी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि कॉग्नीजेन्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं सात जून को उनके मोबाइल पर पार्ट टाइम नौकरी कर प्रतिमाह लाखों रुपये कमाने का मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को कॉनिक्स की एचआरकर्मी राधिका शर्मा बताया।
मैसेज के माध्यम से बात करने पर जालसाज ने बताया कि उसे गूगल मैपर प्रोफाइल्स को फॉलो करना होगा। जब टॉस्क पूरा किया तो उसके कोटक महिन्द्रा बैंक के खाते में 200 रुपये भेजे गये। इसके बाद टेलीग्राम पर कुछ प्लान सुझाए।
इसके पहले चरण में कुछ मुनाफा देने के बाद जालसाजों ने प्रीपेड टास्क का हवाला देते हुए निवेश पर तीन गुना मुनाफा देने की बात कही। इसके बाद 7000 रुपये की धनराशि इनवेस्ट कराई। दूसरी ओर से बताया गया कि कंपनी को इंवेस्टमेंट में नुकसान का हवाला देते इसकी भरपाई को 28,960 रुपये जमा कराए।
इसके बाद कई बार में कुल 3.28 लाख रुपये निवेश कराए। जब और रुपयों की मांग करने पर पैसे देने से मना किया तो जालसाज ने दबाव बनाने लगाने लगा। इस पर ठगी की आशंका हुई तो कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मामले में एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।