Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़HSRP number plates can be installed on new vehicles in showroom rto dehradun

नई गाड़ियों के नबंर प्लेट लगाने के बदले नियम, अब शोरूम में भी लग सकेगी HSRP प्लेट्स

हाईिसक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का काम जल्द शुरू होगा। अब इसके लिए आरटीओ और एआरटीओ दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। वाहन मालिक अपने घर के पास के शोरूम में ही प्लेट लगवा सकेंगे।...

Himanshu Kumar Lall कार्यालय संवाददाता, देहरादून , Sat, 26 Feb 2022 10:59 AM
share Share

हाईिसक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने का काम जल्द शुरू होगा। अब इसके लिए आरटीओ और एआरटीओ दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। वाहन मालिक अपने घर के पास के शोरूम में ही प्लेट लगवा सकेंगे। परिवहन विभाग ने ऐसा प्रस्ताव तैयार किया है। आचार संहिता हटने के बाद इस पर फैसला होगा।

वाहनों में 2012 से एचएसआरपी जरूरी है। प्रदेश में इसका काम एक कंपनी को दिया गया था। 2016 से नये वाहनों में डीलरों को प्लेट लगाने का अधिकार दिया गया। लेकिन पुराने वाहनों में कंपनी ही लगा रही थी। पिछले 23 दिसंबर को कंपनी का दस साल का अनुबंध खत्म हो गया था, तब से प्रदेश भर में नंबर प्लेट लगाने का काम ठप है।

सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जिन्होंने दूसरे राज्य से वाहन ट्रांसफर करवाए हैं, उनको प्लेट नहीं मिल पा रही। आपका अपने  अखबार ‘हिन्दुस्तान’ वाहन मालिकों की इस समस्या को प्रमुखता से उजागर कर रहा है। 

ऑनलाइन बुक करवा सकेंगे प्लेट: परिवहन मुख्यालय ने प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें पुराने वालों पर एचएसआरपी लगाने का काम वाहन डीलरों को देने की तैयारी है। लोग घर बैठे ऑनलाइन नंबर प्लेट की फीस जमा करवाकर अपने घर के पास के डीलर प्वाइंट पर प्लेट लगवा सकेंगे। भविष्य में प्लेट की होम डिलीवरी करने की योजना पर भी विचार चल रहा है। यदि ऐसा होता है तो वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मिलेगी। 

एचएसआरपी को ऑनलाइन करने की तैयारी है। वाहन मालिक घर से ही प्लेट बुक करवा सकेंगे और अपने पास के डीलर प्वाइंट पर लगवा सकेंगे। यह प्रस्ताव शासन भेजा गया है। आचार संहिता हटने के बाद यह काम शुरू होने की उम्मीद है।
एसके सिंह, उप परिवहन आयुक्त, उत्तराखंड 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें