ऐसे कैसे बेरोजगारों को मिलेगी सरकारी नौकरी! उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से कैसे करें संपर्क, वेबसाइट पर फोन नंबर गलत
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर किसी काम के नहीं हैं। यदि कोई अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की सूचना के लिए आयोग की ओर से वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क करना चाहे तो वह चाह कर...
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर किसी काम के नहीं हैं। यदि कोई अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की सूचना के लिए आयोग की ओर से वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबरों पर संपर्क करना चाहे तो वह चाह कर भी संपर्क नहीं कर पा रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के संपर्क करने के लिए एक लैंडलाइन नंबर और दो टोल फ्री फोन नंबर जारी किए गए हैं।
इन तीनों ही नंबर पर जब अभ्यर्थी फोन कर कोई सूचना प्राप्त करना चाहते हैं तो इन फोन नंबरों के माध्यम से आयोग से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इन फोन नंबरों पर कॉल करने पर इन नंबरों को वैध नहीं बताया जा रहा है। जिसके चलते अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ आयोग की फोन डायरेक्टरी में भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव, परीक्षा नियंत्रक सहित कई अधिकारियों के लैंडलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
इन फोन नंबरों के भी खराब होने के कारण संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसी के साथ डिप्टी सेक्रेटरी, अंडर सेक्रेट्री सहित कई अधिकारियों के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं, लेकिन ऐसा कम ही हो पाता है कि इन फोन नंबरों के माध्यम से कोई अभ्यर्थी आयोग से संपर्क कर सूचना प्राप्त कर सके।
लैंडलाइन नंबर में खराबी होने के कारण वह नहीं चल पा रहा है। अन्य फोन नंबरों की जानकारी प्राप्त कर उन्हें जल्द ठीक करा दिया जाएगा,ताकि अभ्यर्थियों को आयोग से संपर्क करने में किसी भी प्रकार की दिक्कतें न आए।
सुंदरलाल सेमवाल, प्रभारी सचिव, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।