उत्तराखंड में पढ़ाया जाएगा अस्पताल प्रबंधन का पाठ
अस्पतालों का प्रबंधन संभालने के लिए अब उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में भी अस्पताल प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जाएगा। एचएनबी मेडिकल विवि ने मेडिकल कॉलेजों में मास्टर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स शुरू...
अस्पतालों का प्रबंधन संभालने के लिए अब उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में भी अस्पताल प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जाएगा। एचएनबी मेडिकल विवि ने मेडिकल कॉलेजों में मास्टर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स शुरू करने की पहल की है। उम्मीद है कि अगले सत्र से यह कोर्स शुरू हो जाएगा। कोर्स को संचालित करने के लिए बोर्ड ऑफ स्टडी का जल्द गठन किया जाएगा। इसके लिए पांच सदस्य नामित कर दिए गए हैं। कोर्स का मसौदा आगामी 15 दिसंबर को होने वाली अकादमिक परिषद् की बैठक में रखा जाएगा। एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो. डा. हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि विवि प्रबंधन मेडिकल कॉलेजों में कई पीजी कोर्स शुरू करने के लिए प्रयासरत है। सबसे पहले एमएचए कोर्स शुरू करने की योजना है। बताया कि कोर्स का प्रस्ताव आगामी 15 दिसंबर को होने वाली अकादमिक परिषद् में रखा जाएगा। इसके बाद वित्तीय जरूरत पड़ी तो शासन की भी मदद ली जाएगी। बताया कि कोर्स के लिए बोर्ड ऑफ स्टडी में वह स्वयं चेयरमैन हैं। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. नवीन थपलियाल, एमएस डा. केके टम्टा और इस क्षेत्र में दो एक्सपर्ट को सदस्य नामित कर दिया गया है।कोर्स का मसौदा 15 दिसंबर को होने वाली परिषद् की बैठक में रखा जाएगा।
एम्स और एसजीपीजीआई में भी होगी ट्रेनिंग
कुलपति प्रो. डा. हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन का कोर्स दून मेडिकल कॉलेज से शुरू होगा। उसके बाद अन्य कॉलेजों में भी कोर्स शुरू किया जाएगा। कितनी सीटें पहले सत्र में रहेंगी, इस पर फैसला ले लिया जाएगा। बताया कि कोर्स में छात्रों को दून अस्पताल समेत प्रदेश के मुख्य अस्पतालों में तो ट्रेनिंग कराई जाएगी ही, बल्कि उन्हें एम्स ऋषिकेश, दिल्ली और एसजीपीजीआई लखनऊ में भी ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे छात्रों को कई अस्पतालों में काम करने का अनुभव हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।