Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़high court nainital to hold hearing on pranav pandya allege rape case after one month

प्रणव पांड्या दुष्कर्म मामले में एक सप्ताह बाद होगी सुनवाई

हाईकोर्ट ने शुक्रवार को देहरादून निवासी प्रणव पांड्या पर लगे नाबालिग से दुष्कर्म मामले की सुनवाई की। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रविकुमार मलिमथ और न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की खंडपीठ ने केस की अगली...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, नैनीताल, Sat, 12 Dec 2020 03:39 PM
share Share
Follow Us on

हाईकोर्ट ने शुक्रवार को देहरादून निवासी प्रणव पांड्या पर लगे नाबालिग से दुष्कर्म मामले की सुनवाई की। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रविकुमार मलिमथ और न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की खंडपीठ ने केस की अगली सुनवाई के लिए एक सप्ताह बाद की तिथि नियत की है। पांड्या शांतिकुंज आश्रम के प्रमुख श्रीराम शर्मा के दामाद हैं।

अधिवक्ता विवेक शुक्ला ने जनहित याचिका दायर कर कहा कि वर्ष 2010 से 2014 के बीच छत्तीसगढ़ के एक गरीब माता-पिता ने अपनी नाबालिग 14 साल की बेटी को देहरादून निवासी प्रणव पांड्या और उनकी पत्नी के घर पर काम करने को छोड़ा था।

प्रणव पांड्या ने उनकी बेटी के साथ कई बार दुराचार किया। इसकी शिकायत पीड़िता ने उनकी पत्नी से की तो उन्होंने बेटी को डरा धमकाकर उसका मुंह बंद करा दिया। याची ने मांग की है कि इनका खाता सील करने के साथ ही उत्तराखंड में इनके ओर से संचालित चार्टर्ड यूनिवर्सिटी पर भी कार्रवाई की जाए। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें