Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़high court nainital stops dwarahaat mla mahesh negi arresting facing rape allegations in dehradun

विधायक दुष्कर्म प्रकरण: महेश नेगी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

हाईकोर्ट ने सोमवार को द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण के मामले में गिरफ्तारी और एफआईआर को निरस्त करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए विधायक की गिफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, नैनीताल , Mon, 19 Oct 2020 06:12 PM
share Share
Follow Us on

हाईकोर्ट ने सोमवार को द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण के मामले में गिरफ्तारी और एफआईआर को निरस्त करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए विधायक की गिफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही कोर्ट ने सरकार और याचिकाकर्ता से तीन सप्ताह में प्रति शपथपत्र पेश कर जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ में हुई।

मामले के अनुसार द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने याचिका दायर कर उनके खिलाफ देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज एफआईआर को निरस्त करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से भी कोर्ट से उन्हें सुने जाने की गुहार लगाई गई थी।

याचिकाकर्ता का कहना है कि देहरादून पुलिस ने उनकी शिकायत तो दर्ज नहीं की, लेकिन दबाव में आकर विधायक की पत्नी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने तीन सप्ताह बाद की तिथि नियत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें