प्रणव पण्ड्या प्रकरण: हरिद्वार की अदालत में दर्ज होगा केस,सीबीआई जांच पर होगा विचार
हाईकोर्ट में शुक्रवार को प्रणव पण्ड्या प्रकरण की सुनवाई हुई। कोर्ट ने 2010 से 2014 के बीच नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में याचिकाकर्ता को निर्देश दिए कि वह फरवरी में सीजेएम हरिद्वार के यहां वाद...
हाईकोर्ट में शुक्रवार को प्रणव पण्ड्या प्रकरण की सुनवाई हुई। कोर्ट ने 2010 से 2014 के बीच नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में याचिकाकर्ता को निर्देश दिए कि वह फरवरी में सीजेएम हरिद्वार के यहां वाद दायर करें।
साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा, यदि वहां से निर्णय उनके पक्ष में नहीं आए तो हाईकोर्ट मार्च में उनकी ओर से दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा। इस मामले की सीबीआई जांच को लेकर भी कोर्ट विचार करेगा।
शुक्रवार को अदालत में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता अधिवक्ता विवेक शुक्ला ने कहा कि पण्ड्या के उच्च लोगों से रिश्ते की वजह से पर्याप्त सुबूतों के बाद भी पुलिस ने एफआर लगाकर रेप का मामला बंद कर दिया। इस मामले की सुनवाई कार्यवाहक सीजे आरके मलिमथ एवं एके वर्मा की खंडपीठ में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।