Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Heavy Snowfall in Kedarnath including Dugalvitta and Chopta

उत्तराखंड : केदारनाथ सहित दुगलविट्टा और चोपता में बर्फबारी

केदारनाथ सहित कई स्थानों पर शुक्रवार को जमकर बर्फबारी हुई। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला के साथ ही दुगलविट्टा और चोपता में...

Shivendra Singh हमारे संवाददाता, रुद्रप्रयाग।Sat, 22 Feb 2020 08:17 AM
share Share

केदारनाथ सहित कई स्थानों पर शुक्रवार को जमकर बर्फबारी हुई। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला के साथ ही दुगलविट्टा और चोपता में बर्फबारी हुई है। इधर, मौसम के बदलाव से एक बार फिर मौसम ठंडा हो गया है।

शुक्रवार सुबह से ही मुख्यालय सहित जिले के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश होने लगी। जबकि केदारनाथ धाम सहित लिंचौली और भीमबली तक बर्फबारी हुई। मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला के अलावा चोपता दुगलविट्टा में भी खूब बर्फ गिरी। इधर चोपता में मोनाल स्नो एडवेंचर कार्निवाल में बर्फबारी के चलते दिक्कतें हुई। हालांकि प्रशिक्षुओं के साथ ही यहां पहुंचे लोगों ने बर्फबारी का आनंद लिया। वहीं दूसरी ओर मुख्यालय में दिनभर बारिश होती रही। बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ। महाशिवरात्रि के मौके पर बारिश से लोगों को मंदिर जाने में भी दिक्कतें हुई।

धनोल्टी में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे
पर्यटन नगरी धनोल्टी में इस साल की 13वीं बार बर्फबारी से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे, वही पर्यटन नगरी मसूरी में  बारिश के साथ  सर्दी हवाएं चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया । वही  पर्यटक स्थल धनोल्टी में देर रात से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है तो वही मसूरी में सुबह से  बारिश के साथ ही सर्द हवाओं के चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया।  साथ ही तापमान में आई भारी गिरावट के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया ठंड।

बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में भी हुई बर्फबारी
गोपेश्वर जिले में बुधवार को फिर मौसम का मिजाज बिगड़ा। बदले मौसम के कारण बुधवार को दोपहर में बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, लाल माटी, रुद्रनाथ सहित ऊचांई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में फिर से ठंड पड़नी शुरू हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें