देहरादून समेत 3 जिलों में भारी बारिश से आएगी आफत! मौसम पर सामने आया बड़ा अपडेट
उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत एवं पिथौरागढ़ जनपदों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं बारिश के तेज दौर होने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के तीन जिलों में शनिवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं नौ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हैं। कई जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने को भी चेतावनी दी गई है।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों में कहीं कहीं भारी वर्षा एवं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है।
उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत एवं पिथौरागढ़ जनपदों में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं बारिश के तेज दौर होने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल एवं यूएसनगर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बताया कि शुक्रवार को भी कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। सामा में 26.5, ऊखीमठ में पांच, रायवाला देहरादून में 2.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
देहरादून में कई जगह बारिश, पारा 32 पार
देहरादून में शुक्रवार को कई इलाकों में हल्की बौछारें पड़ी। उसके बाद धूप निकली एवं बादल छाए रहे। उमस से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। देहरादून का तापमान 32.7, पंतनगर में 34, मुक्तेश्वर में 25.5, नई टिहरी में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।