Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़heavy rain alert in Nainital Pauri Chamoli Pithoragarh district of Uttarakhand

उत्तराखंड : नैनीताल, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को नैनीताल, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि दून में एक या दो दौर की तेज बारिश हो सकती...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, देहरादून।Thu, 26 Sep 2019 07:15 PM
share Share
Follow Us on

मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को नैनीताल, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि दून में एक या दो दौर की तेज बारिश हो सकती है।

गुरुवार को दून में विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश हुई। तापमान अधिकतम 32 डिग्री तक गया और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को तापमान तीन डिग्री गिर सकता है और अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक आ सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को दून में एक या दो बार तेज बारिश हो सकती है। जबकि बाहरी इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नैनीताल, पौड़ी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें